ETV Bharat / state

हिसार में 2 मौसेरे भाइयों की नहर में डूबने से मौत, जूनियर इंजीनियर का पेपर देने के बाद नहर में गये थे नहाने - hisar latest news

हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार को एक दुखद हादसा हो गया. मंगाली गांव के पास नहर में डूबने से दो युवकों की मौत (Two Youth Drowned in Canal Hisar) हो गई. बताया जा रहा है कि एक युवक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गया.

Two Youth Drowned in Canal Hisar
Two Youth Drowned in Canal Hisar
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 5:22 PM IST

हिसार: मंगाली गांव में जूनियर इंजीनियर का पेपर देने गए दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गई. सोमवार को दोनों के शव स्याहडवा गांव से बरामद किए गए. दोनों मृतक मौसेरे भाई थे और उनकी उम्र 18 साल थी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि नहर में एक भाई डूब रहा था जिसे बचाने के चक्कर में दूसरे की भी जान चली गई.

मृतकों का नाम दीपक और रोहित था. दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई लगते थे. दोनों की उम्र 18 साल बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक दीपक जूनियर इंजीनियर का पेपर देने गांव मंगाली में रोहित के पास आया था. पेपर देने के बाद रोहित दीपक को परीक्षा केंद्र से वापस लेने के लिए गया था. परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर वापस आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर नहर हादसा: पश्चिमी यमुना नहर में डूबे पांचों युवकों के मिले शव

बताया जा रहा है कि गर्मी ज्यादा होने के चलते मंगाली गांव के पास दीपक नहर में नहाने के लिए चला गया. यहां पर नहर का बहाव काफी तेज था और गहराई भी 17 फीट के करीब है. जिसके चलते नहाते हुए दीपक डूबने लगा. दीपक को डूबते देख रोहित ने उसे बचाने के लिए भागा. रोहति ने उसे अपना हाथ देकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था तभी बहाव तेज होने के कारण रोहित भी नहर में फिसलकर गिर गया.

लोगों का कहना है कि दोनों युवक नहर के बहाब में बहते चले गये. युवकों के डूबने की जानकारी भी किसी को नहीं हो पाई. नहर के पास कपड़े और मोबाइल देखकर एक बुजुर्ग ने पुलिस को फोन किया. जिसके बाद घटना के बारे में दोनों युवकों के परिजनों को जानकारी दी गई. पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाकर नहर में युवकों की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव दोपहर को स्हयाडवा गांव के पास मिला.

ये भी पढ़ें- पानीपत में नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के घटना छुपाने की वजह कर देगी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा

हिसार: मंगाली गांव में जूनियर इंजीनियर का पेपर देने गए दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गई. सोमवार को दोनों के शव स्याहडवा गांव से बरामद किए गए. दोनों मृतक मौसेरे भाई थे और उनकी उम्र 18 साल थी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि नहर में एक भाई डूब रहा था जिसे बचाने के चक्कर में दूसरे की भी जान चली गई.

मृतकों का नाम दीपक और रोहित था. दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई लगते थे. दोनों की उम्र 18 साल बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक दीपक जूनियर इंजीनियर का पेपर देने गांव मंगाली में रोहित के पास आया था. पेपर देने के बाद रोहित दीपक को परीक्षा केंद्र से वापस लेने के लिए गया था. परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर वापस आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर नहर हादसा: पश्चिमी यमुना नहर में डूबे पांचों युवकों के मिले शव

बताया जा रहा है कि गर्मी ज्यादा होने के चलते मंगाली गांव के पास दीपक नहर में नहाने के लिए चला गया. यहां पर नहर का बहाव काफी तेज था और गहराई भी 17 फीट के करीब है. जिसके चलते नहाते हुए दीपक डूबने लगा. दीपक को डूबते देख रोहित ने उसे बचाने के लिए भागा. रोहति ने उसे अपना हाथ देकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था तभी बहाव तेज होने के कारण रोहित भी नहर में फिसलकर गिर गया.

लोगों का कहना है कि दोनों युवक नहर के बहाब में बहते चले गये. युवकों के डूबने की जानकारी भी किसी को नहीं हो पाई. नहर के पास कपड़े और मोबाइल देखकर एक बुजुर्ग ने पुलिस को फोन किया. जिसके बाद घटना के बारे में दोनों युवकों के परिजनों को जानकारी दी गई. पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाकर नहर में युवकों की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव दोपहर को स्हयाडवा गांव के पास मिला.

ये भी पढ़ें- पानीपत में नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के घटना छुपाने की वजह कर देगी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.