हिसार: ग्राम सचिव परीक्षा में हर दिन नए नए खुलासे हो रहे है. सरकार के पुख्ता इंतजाम के बाद भी ग्राम सचिव परीक्षा में नकल हुई है. अब इस मामले में कड़ी जुड़ती ही जा रही है. पुलिस ने ग्राम सचिव परीक्षा में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा पकड़े गए संदीप और चंदन को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया.
क्या है आरोप?
दोनों ने गामड़ा निवासी जितेंद्र के साथ मिल कर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्राम सचिव की परीक्षा में पेपर आउट करने की कोशिश की थी. इन दोनों आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि यह सभी आपस में पहले से एक दूसरे के जानकार है. आरोपित संदीप, सोनू जितेंद्र के साथ मिलकर इससे पहले भी परीक्षा में नकल करवाने के मामले में संलिप्त रहे चुके है.
पुलिस ने बताया कि 2018 में भी जितेंद्र एक परीक्षा में नकल करवाने के मामले में गिरफ्तार हुआ था. हालांकि चंदन पहली बार इनसे जुड़ा है. आरोपित संदीप मोहल्ला सैनियान के सैनी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में बतौर पर्यवेक्षक तैनात था.
परीक्षा के दौरान संदीप ने किसी परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र की मोबाइल से फोटो लिया था. यह मोबाइल उसने मुल्तानी चौक निवासी चंदन को दिया था. चंदन को यह मोबाइल फोन गामडा निवासी जितेंद्र को देना था. आरोपित जितेंद्र ने लिखित परीक्षा के दौरान खेड़ी चौपटा निवासी अमित की जगह परीक्षा दे रहे हिन्दवान निवासी राकेश कुमार को व्हॉट्स ऐप के माध्यम से उत्तर कुंजी भेजी थी.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में 9 साल की मासूम के साथ की अश्लील हरकत, आरोपी फरार
दिल्ली से खरीदे थे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
खेड़ी चौपटा निवासी अमित और हिन्दवान निवासी राकेश कुमार को दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दिलवाए थे. गौरतलब है कि इस मामले में सिविल लाइन में धारा 419/420/120 बी और 66 डी इंफॉर्मेशन एक्ट के अंतर्गत 10 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था.
अन्य साथियों को पकड़ने के लिए दबिश जारी
वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले में इनके 4-5 अन्य साथियों का पता लगा है. पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. वहीं अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को थाना में दर्ज मामले में 10-12 अन्य लोगों का पता लगा है. इन्हें भी पकड़ने के प्रयास जारी है. अर्बन एस्टेट में दर्ज मामले में अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.