हिसार: हांसी पुलिस ने सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनों पर अंकुश लगाने के लिए पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाए और उन वाहनों के पीछे भी रिफ्लेक्टर लगाए गए जिनके पीछे टेल लाइट नहीं होती. ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर बीरसिंह और सब इंसपेक्टर दीपक कुमार ने पुलिस कर्मचारियों के साथ वाहनों और पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाए.
उन्होंने कहा कि हांसी पुलिस वाहन चालकों की सुविधा के लिए रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चला रही है. उन्होंने वाहन चालकों से निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाने के अपील की. साथ ही कहा कि आने वाले समय में भी पुलिस इस अभियान को जारी रखेगी. पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने सर्दियों के मौसम में शहर और ग्रामीण इलाकों में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिये. जिले के सभी थाना प्रभारियों और बीट इंचार्ज को निर्देश दिये कि वह धुंध में अधिक गश्त करें और ऐसे अपराधियों की शिनाख्त करें जो बार-बार अपराध को अंजाम देते हैं.
पुलिस अधीक्षक ने सर्दियों के मौसम में होने वाली अपराधों के प्रति पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के कड़े निर्देश दिये हैं. उन्होंने ट्रैफिक इंचार्ज को शहर के सभी स्कूलों और निजी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का निर्देश दिये हैं जिससे धुंध के मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें:अस्पताल में वेंटिलेटर होने के बाद भी कोरोना मरीजों का नहीं हो रहा इलाज, ये है कारण
उन्होंने कहा कि जल्द जिला पुलिस स्कूल बसों के अलावा निजी वाहनों पर भी रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम शुरु करेगी. उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों की तरफ से सख्त निर्देश हैं कि सर्दियों के मौसम में वाहनों की गति पर नियंत्रण रखा जाए और तेज गति से चलने वाले वाहनों के नियमानुसार चालान काटे जाएं। उन्होंने कहा कि जिन स्कूली वाहनों की पीली लाइट नहीं मिलेगी उनके चालान किये जाएंगे .