हिसार: हरियाणा में अपराध धमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हांसी से आया है. हांसी शहर में देर रात एक युवक ने जूता व्यापारी की ईंट से निर्मम हत्या कर दी. व्यापारी की हत्या की सूचना मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई.
देर रात व्यापारी घर से खाना खाकर बाहर घूम रहा था. कॉलोनी के ही एक युवक से व्यापारी कुछ कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि युवक ने व्यापारी पर ईंट से हमला कर दिया. इस दौरान व्यापारी बुरी तरह से घायल हो गया. व्यापारी अस्पताल ले जाया गया. वहां व्यापारी ने दम तौड़ दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.