ETV Bharat / state

बेटे से मिलने के लिए हैदराबाद गया था दंपति, पीछे से चोरों ने बंद मकान में लगाई सेंध, देखें वीडियो - हिसार में चोरी

हिसार में स्कूटी सवार दो चोरों ने ज्वेलर के घर में सेंध लगा दी. चोरों ने बंद घर में सेंध लगाई. स्कूटी सवार दो चोर सीसीटीवी में कैद हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोर मकान के अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं.

theft in hisar
theft in hisar
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:13 AM IST

बेटे से मिलने के लिए हैदराबाद गया था दंपति, पीछे से चोरों ने बंद मकान में लगाई सेंध, देखें वीडियो

हिसार: अग्रवाल कॉलोनी हिसार में चोरी का मामला सामने आया. बुधवार को यहां बंद घर में चोरों ने सेंध लगाई. स्कूटी सवार दो चोर सीसीटीवी में कैद हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोर मकान के अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं. इसके कुछ देर बार दोनों चोर स्कूटी पर बैठकर फरार हो जाते हैं. इनमें एक चोर लंगड़ा कर चलता हुआ देखाई दे रहा है. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर से 30 हजार रुपये की नकदी और चांदी के आभूषण गायब हैं.

हिसार सिटी थाना पुलिस ने दो धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में मकान मालिक के भाई संजय कुमार ने बताया कि वो लाहोरिया चौक के पास श्यामलाल बाग के करीब रहते हैं. उसका बड़ा भाई सुदर्शन सोनी अग्रवाल कॉलोनी में रहते हैं. सुदर्शन का बेटा आकाश हैदराबाद नौकरी करता है. लिहाजा दोनों पति पत्नी 20 दिन पहले बेटे आकाश सोनी से मिलने के लिए हैदराबाद गए थे.

theft in hisar
घर के अंदर बिखरा पड़ा सामान

बुधवार दोपहर को पड़ोसी नरेश ने फोन करके सूचना दी कि बड़े भाई के घर पर चोरी हो गई है. संजय कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात अल सुबह की है. ये घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जब सीसीटीवी फुटेज निकलवाई गई तो देखा कि दो चोर स्कूटी पर सवार होकर आए थे. जिनमें से एक चोर लंगड़ा रहा था. चोर एक चद्दर में लपेटकर सारा कीमती सामान बाहर लेकर आया. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि जैसे चोर बाहर आया. उसका दूसरा साथी पहले से ही स्कूटी स्टार्ट करके तैयार खड़ा था.

theft in hisar
ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसे थे चोर

ये भी पढ़ें- करनाल में शातिर चोर गिरफ्तार, आरोपी ने 16 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को दिया अंजाम

सुदर्शन के भाई संजय ने बताया कि सूचना मिलते ही वो सुदर्शन के घर पहुंचा और देखा तो पूरा घर बिखरा हुआ था. अग्रवाल कॉलोनी हिसार स्थित मकान के घर का ताला भी टूटा हुआ था और अलमारियों के हैंडल भी तोड़े हुए थे. उसने बड़े भाई सुदर्शन को फोन करके इस पूरे मामले के बारे में बताया और जानकारी ली कि घर के अंदर कितना कीमती सामान था. सुदर्शन ने फोन पर बताया कि घर में दो चांदी की चुटकी, चांदी का ब्रेसलेट, 4 जोड़ी पाजेब और 4 से 5 आर्टिफिशियल महंगी ज्वैलरी थी. करीब 30 हजार कैश था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज को लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

बेटे से मिलने के लिए हैदराबाद गया था दंपति, पीछे से चोरों ने बंद मकान में लगाई सेंध, देखें वीडियो

हिसार: अग्रवाल कॉलोनी हिसार में चोरी का मामला सामने आया. बुधवार को यहां बंद घर में चोरों ने सेंध लगाई. स्कूटी सवार दो चोर सीसीटीवी में कैद हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोर मकान के अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं. इसके कुछ देर बार दोनों चोर स्कूटी पर बैठकर फरार हो जाते हैं. इनमें एक चोर लंगड़ा कर चलता हुआ देखाई दे रहा है. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर से 30 हजार रुपये की नकदी और चांदी के आभूषण गायब हैं.

हिसार सिटी थाना पुलिस ने दो धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में मकान मालिक के भाई संजय कुमार ने बताया कि वो लाहोरिया चौक के पास श्यामलाल बाग के करीब रहते हैं. उसका बड़ा भाई सुदर्शन सोनी अग्रवाल कॉलोनी में रहते हैं. सुदर्शन का बेटा आकाश हैदराबाद नौकरी करता है. लिहाजा दोनों पति पत्नी 20 दिन पहले बेटे आकाश सोनी से मिलने के लिए हैदराबाद गए थे.

theft in hisar
घर के अंदर बिखरा पड़ा सामान

बुधवार दोपहर को पड़ोसी नरेश ने फोन करके सूचना दी कि बड़े भाई के घर पर चोरी हो गई है. संजय कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात अल सुबह की है. ये घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जब सीसीटीवी फुटेज निकलवाई गई तो देखा कि दो चोर स्कूटी पर सवार होकर आए थे. जिनमें से एक चोर लंगड़ा रहा था. चोर एक चद्दर में लपेटकर सारा कीमती सामान बाहर लेकर आया. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि जैसे चोर बाहर आया. उसका दूसरा साथी पहले से ही स्कूटी स्टार्ट करके तैयार खड़ा था.

theft in hisar
ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसे थे चोर

ये भी पढ़ें- करनाल में शातिर चोर गिरफ्तार, आरोपी ने 16 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को दिया अंजाम

सुदर्शन के भाई संजय ने बताया कि सूचना मिलते ही वो सुदर्शन के घर पहुंचा और देखा तो पूरा घर बिखरा हुआ था. अग्रवाल कॉलोनी हिसार स्थित मकान के घर का ताला भी टूटा हुआ था और अलमारियों के हैंडल भी तोड़े हुए थे. उसने बड़े भाई सुदर्शन को फोन करके इस पूरे मामले के बारे में बताया और जानकारी ली कि घर के अंदर कितना कीमती सामान था. सुदर्शन ने फोन पर बताया कि घर में दो चांदी की चुटकी, चांदी का ब्रेसलेट, 4 जोड़ी पाजेब और 4 से 5 आर्टिफिशियल महंगी ज्वैलरी थी. करीब 30 हजार कैश था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज को लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.