हिसार: वेस्टइंडीज में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रोलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर भारतीय कप्तान यश ढुल मैन ऑफ द मैच रहे. इनसब के बीच सुर्खियां बटोरीं हरियाणा के छोरे दिनेश बाना (cricketer dinesh bana hisar) ने. जिन्होंने मजह 4 गेंदों में 20 रन ठोक डाले. जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. हिसार के रहने वाले दिनेश भारतीय टीम के उभरते सितारे हैं.
दिनेश के पिता ने बताया कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को वो अपना आदर्श मानते हैं. उन्हीं से प्रेरित होकर दिनेश ने क्रिकेटर बनने की ठानी. हिसार स्थित दिनेश के घर में उनके पिता महाबीर बाना, बहन और मां गदगद हैं. उनका सपना है कि दिनेश एक दिन सीनियर भारतीय टीम में खेले. वहीं दिनेश के क्रिकेट कोच ने बातया कि चैलेजर ट्रॉफी में उन्होंने 98 बॉल पर 170 रन बनाए थे. जिसमें दिनेश ने 14 छक्के और 10 चौके मारे थे. दिनेश शुरू से ही हार्ड हिटर रहा है.
दिनेश के पिता महाबीर ने बताया कि दिनेश की रुचि बचपन से ही क्रिकेट में थी. वो पूरा दिन क्रिकेट खेलता रहता था और जैसे ही उसके एग्जाम का टाइम आता था तो मैं उसकी प्रैक्टिस बंद करवाकर पढ़ने के लिए बैठा देता था. एक दिन दिनेश ने कहा कि पापा मेरा सपना इंडिया टीम में खेलना है, फिर मैंने सोचा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल रहा है तो ठीक है, फिर मैंने देखा कि पढ़ाई मैं भी संघर्ष है और गेम में इसका टैलेंट भी है, तो क्यों ना इसे गेम में ही मौका दिया जाए. उसके बाद से मैंने और परिवार ने क्रिकेट के लिए उसका पूरा सपोर्ट किया और उसने भी खूब जमकर मेहनत की. दिनेश ने टाइम कभी वेस्ट नहीं किया.
दिनेश (cricketer dinesh bana) के कोच रणबीर सिंह ने बताया कि हिसार शहर के लिए ये बहुत बड़ी बात है कि यहां का लड़का देश की टीम के लिए खेल रहा है. उन्होंने कहा कि जब मैं खेलता था तो मेरा ये सपना था कि मैं भी नीली जर्सी पहनूं, लेकिन मेरा ये सपना अब दिनेश ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि दिनेश काफी होनहार खिलाड़ी और हरियाणा के लिए कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले अपना दम दिखा चुका है.
ये भी पढ़ें- U-19 World Cup 2022: भारत फाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से दी शिकस्त
हालांकि इस बार आईपीएल ऑक्शन में दिनेश लिस्टिड नहीं हुआ. उम्मीद है कि अगले साल उनका आईपीएल में ऑक्शन होगा. जहां वो दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाएंगे. करीब 10 साल की उम्र से दिनेश क्रिकेट खेल रहे हैं. कोच और पिता के मुताबिक दिनेश हर दिन कम से कम 8 घंटे प्रैक्टिस करते थे. दिनेश के इस मुकाम तक पहुंचने में उनके परिजनों का खास योगदान रहा है. परिजनों के मुताबिक दिनेश सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. अब वो भारतीय क्रिकेट अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं. सभी को उम्मीद है कि जल्द ही दिनेश भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा बनें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें E tv Bharat APP