हिसार: जिस काम को नगर निगम को करना चाहिए अब उसको करने का बीड़ा समाजसेवी प्रेमसिंह ने उठाया है. हांसी में प्रधानमंत्री द्वारा नहीं बल्कि समाजसेवी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान का असर शहर के हर कचरा प्वाइंट पर दिखने लगा है.
खुद ही उठाया सफाई का जिम्मा
इन कचरा प्वाइंट्स पर कुछ दिन पहले यहां कूड़े के बड़े-बड़े ढेर देखने को मिलते थे जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन उनके इस अभियान ने इन जगह को साफ सुथरा कर दिया है.अब तो लोगों ने भी उनकी इस मुहिम में साथ देना शुरू कर दिया है.
लोग हुए जागरुक
इनके इसी अभियान से लोगों में सफाई को लेकर जागरुकता आई है. लोगों ने इन कचरें प्वाइंट्स पर कूड़ा डालना बंद कर दिया है. जनता ने मलिक की हांसी को साफ सुथरा बनाने की मुहिम को सराहा है.
इस कारण ली सफाई की जिम्मेदारी
लोगों ने कहा कि सफाई को लेकर हांसी नगर परिषद प्रशासन बिल्कुल नाकाम रहा है जिसके कारण पूरा शहर गंदगी के ढेर में तब्दील हो गया था प्रेम सिंह मलिक की लगन और मेहनत ने शहर साफ सुथरा बना दिया है. जिस काम को नगर निगम या प्रशासन को करना चाहिए था उसको इस समाज सेवी ने करके एक मिसाल पेश की है.