हिसार: भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शनिवार को तीसरे सत्र में प्रदेश सह प्रभारी अन्नपूर्णा ने प्रशिक्षणार्थियों को संगठन का पाठ पढ़ाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतक जिला अध्यक्ष अजय बंसल ने की. अपने संबोधन में सह प्रभारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय कार्यों के लिए अपना 18 घंटे का समय देते हैं. हमें उनकी कार्यपद्धति से अवश्य ही प्रेरणा लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि आधारित तीन अध्यादेश लाने का काम केंद्रीय सरकार ने किया है. वन राष्ट्र वन राशन कार्ड पद्धति को लागू कर पूरे राष्ट्र को जोड़ने का काम मोदी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं रहा है, सत्ता के माध्यम से पूरे राष्ट्र की जनता का कल्याण करना हमारा उद्देश्य है. सह प्रभारी ने कहा कि मंडल अध्यक्ष पार्टी की महत्वपूर्ण इकाई हैं, जो जनता और सरकार के बीच कड़ी का काम करते हैं.
वहीं बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कार्यकर्ता का दायित्व विषय प मंडल अध्यक्षों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब पार्टी कार्यकर्ता के व्यक्तित्व का विकास होगा तभी पार्टी संगठन को आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित जनसंगठन है.
राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि व्यक्तित्व विकास हमारे व्यक्तिगत, सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन को अर्थपूर्ण बनाता है. कार्यकर्ता को प्रतिदिन समाचार पत्र के सम्पादकीय पेज का अवश्य ही अध्ययन करना चाहिए और हमें बूथों पर सामाजिक स्तर की जानकारी अवश्यक ही रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि निस्वार्थ बुद्धि से कार्य सेवाभाव मानवता के प्रति आस्था का गुण कार्यकर्ता में रहने चाहिए.
विनोद तावड़े ने कहा कि हमारी पार्टी में कार्यकर्ता प्रशिक्षण और कार्यकर्ता के विकास का बहुत बड़ा महत्व है. कार्यकर्ता को व्यक्तित्व विकास के लिए स्वयं का मूल्यांकन भी हमेशा करते रहना चाहिए. वहीं इस सत्र की एक बड़ी विशेषता यह रही कि इस सत्र में जहां प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और सत्र की अध्यक्षता कर रहे विधायक विनोद भ्याना मंच पर विराजित थे तो वहीं प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ प्रशिक्षणार्थियों की पंक्ति में बैठ कर उनके द्वारा दिए गए उद्बोधन को बड़े ध्यान से सुन रहे थे. ये पार्टी संगठन की एक विशेष कार्यपद्धति रही है जो सीधे-सीधे कार्यकर्ता में प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करती है.
ये भी पढ़िए: वन नेशन, वन मार्केट का क्या? राजस्थान का बाजरा हरियाणा में नहीं बिकने देंगे- सीएम
प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी के संबोधन के बाद प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को कुशल संगठनकर्ता होने के टिप्स दिए. सत्र की अध्यक्षता विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने की. प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी में मंडल अध्यक्ष का दायित्व एक इंजन की तरह होता है, जो मंडल अध्यक्ष की कार्य करने की गति होगी, वही गति संपूर्ण इकाई की भी होगी. प्रशिक्षण वर्ग कार्यकर्ता को तराशने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि साम्यवाद और पूंजीवाद की अवधारण विश्व से पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. महान चिंतक एवं विचारक पं. दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद और अंत्योदय का जो विचार विश्व को दिया वो विचार विश्व कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री के रूप में एक ऐसा व्यक्तित्व हमारे बीच है जो कहता है कि यदि कोई हमें मारेगा तो हम उसके घर जाकर उसको मारेंगे. आज पूरे विश्व में सामरिक दृष्टिकोण से भारत शक्तिशाली राष्ट्र बनकर उभरा है.