हिसार: हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह सभागार में 25 मार्च को भाजपा का शक्ति केंद्र 'संगम' होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पार्टी प्रभारी कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे. वहीं सरपंचों ने इस कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का काले झंडे दिखाकर विरोध करने का निर्णय लिया है. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में धारा 144 लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं ड्रोन पर पाबंदी लगाई गई है. गौरतलब है कि शक्ति केंद्र संगम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू सहित चार लोकसभा के तहत आने वाले 10 जिलों के सैकड़ों शक्ति केंद्र प्रमुख शामिल होंगे.
इस कार्यक्रम को भाजपा की चुनावी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. इसके जरिए भाजपा 2024 के चुनावों को लेकर अपनी शक्ति का आकलन करेगी. भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ. पवन सैनी ने इस अवसर पर कहा कि 25 मार्च को हिसार, भिवानी, सिरसा व कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्रों के शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक होगी. बैठक में शक्ति केंद्र प्रमुख, चारों लोकसभा क्षेत्रों के तहत आने वाले मंत्री, लोकसभा व राज्यसभा सांसद एवं विधायक शामिल होंगे.
पढ़ें : हरियाणा में ई टेंडरिंग को लेकर बदल रहा सरपंचों का नजरिया: पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली
उन्होंने बताया कि शक्ति केंद्र संगम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू सहित अनेक वरिष्ठ नेता अपने विचार रखेंगे. जिला पदाधिकारी अपने-अपने कार्य में लगे हैं और यह शक्ति केंद्र संगम ऐतिहासिक रहेगा. भाजपा केंद्र प्रमुखों की बैठक के जरिए चारों लोकसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश करेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पार्टी प्रभारी विप्लब कुमार देव चुनावी मंत्र देकर 4 लोकसभा क्षेत्रों की 36 विधानसभा सीटों पर फोकस करेंगे.
पढ़ें : डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों के साथ CM ने की बैठक, 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश
सरपंच करेंगे मुख्यमंत्री का विरोध: प्रदेश में सरपंच लंबे समय से ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल का विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते शुक्रवार को सरपंचों ने फैसला लिया कि वे शनिवार को केंद्र प्रमुखों की बैठक 'संगम' में मुख्यमंत्री का काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे.
तैयारियां पूरी, क्यूआर कोड से होगी एंट्री : भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ. पवन सैनी ने 25 मार्च को हिसार में होने वाले चार लोकसभा क्षेत्रों के शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जिला पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और दावा किया कि यह शक्ति केंद्र संगम ऐतिहासिक होगा. इसके लिए 36 विधानसभा सीटों में 18 पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुबह 10 बजे से ही पंजीकरण शुरू हो जाएगा.