हिसार: अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी लगातार सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. हिसार में डिपो महाप्रबंधक के खिलाफ तालमेल कमेटी के बैनर तले कर्मचारी तीन दिन से कृमिक भूख हड़ताल पर हैं. शुक्रवार को भूख हड़ताल पर कमल निंबल चालक, जय प्रकाश बिश्नोई परिचालक, अमरदीप परिचालक, राजकुमार चालक और संदीप चालक बैठे.
तालमेल कमेटी के राज्य उपप्रधान सूरजमल पावड़ा ने कहा कि डिपो महाप्रबंधक कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं करना चाहते. इसलिए वो जानबूझकर आंदोलन को बढ़ावा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यदि महाप्रबंधक ने जल्द ही कर्मचारियों की मांग नहीं मानी तो वे बड़े आंदोलन की रणनीति बनाएंगे.
रोडवेज कर्मचारियों की मांग
- तकनीकि वेतन में तीसरे एसीपी का लाभ मिले.
- नवनियुक्त ग्रुप डी के कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि मिले.
- कर्मचारियों के लंबे समय से लंबित एसीपी के लाभ मिले.
उन्होंने कहा कि अगर तत्काल समाधान नहीं किया गया तो तालमेल कमेटी भूख हड़ताल के बाद बड़ा आंदोलन करेगी. साथ ही रोडवेज कर्मचारी महाप्रबंधक का घेराव करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी रोडवेज प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ें:-केले की खेती कर लाखों कमा रहे पलवल जिले के किसान