हिसार: हांसी के गांधी मार्केट की बदहाल हालत को हमने कई बार प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद हांसी के नगर परिषद की नींद टूटी और सड़क निर्माण का काम शुरु हुआ. हमने आपको पहले भी खबर दिखाई थी कि गांधी मार्केट की सड़क ना बनने के चलते लोग काफी नाराज थे. लोगों को सड़क की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
आपको बता दें कि गांधी मार्केट की सड़कों पर बारिश के समय में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों की समस्या को दूर करने के लिए हमने कई बार प्रमुखता से इस खबर को चलाया. जिसके बाद गांधी मार्केट में सड़क निर्माण का काम शुरु हो गया.
नगर परिषद प्रतिनिधि विनोद सैनी ने कहा कि गांधी मार्केट में करोड़ों रुपये लागत के विकास कार्य शुरु किए जा रहे हैं. विनोद सैनी ने बताया कि सड़क का काम जल्दी ही पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी निकासी को लेकर मार्केट में नई लाइन डलवा दी गई है.
ये भी पढ़ें: हिसार: फुटपाथ पर दुकानदारों ने किया अवैध अतिक्रमण, जाम से लोगों की दिक्कतें बढ़ी
हमने आपको पहले भी खबर दिखाई थी कि गांधी मार्केट की सड़क ना बनने के चलते लोग काफी नाराज थे. बारिश के दिनों में यहाँ पानी भरने की समस्या भी बनी रहती थी. ख़बर चलने के बाद गांधी मार्किट की सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ ही नगर परिषद प्रतिनिधि ने बताया कि सड़क निर्माण के साथ साथ अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं भी मार्केट में जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी.