हिसार: हिसार के हांसी में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. हिसार में दुर्घटना इतनी तेज थी कि पास से गुजर रहा बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया. हांसी सड़क दुर्घटना में क्रूजर गाड़ी और बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 5 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार ट्रक होटल सांझा के पास सड़क के किनारे खड़ा था. इस दौरान क्रूजर गाड़ी ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. क्रूजर गाड़ी में निजी कंपनी में काम करने वाले श्रमिक सवार थे. बताया जा रहा है कि क्रूजर गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, चालक गाड़ी को संभाल नहीं पाया और गाड़ी ट्रक से जा टकराई. अचानक हुए इस सड़क हादसे में उसी रोड से जा रहा बाइक चालक भी चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें : करनाल सड़क दुर्घटना में कैंटर चालक की मौत, बेटी की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी, जानें पूरा मामला
वहीं हादसे का कारण मंगलवार से लगातार हो रही बारिश और ओवरस्पीड बताया जा रहा है. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. एक घायल महिला को हांसी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. हिसार में सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ें : पानीपत में दो दोस्तों की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत, पुलिस भर्ती के लिए सड़क किनारे कर रहे थे एक्सरसाइज
मृतकों में अभी तक सिर्फ दो ही लोगों की पहचान हो सकी है. जिसमें रोहतक के खरखड़ा गांव के निवासी संदीप और प्रदीप शामिल हैं. पुलिस बाकी तीन मृतकों की शिनाख्त के प्रयास करने में जुटी है.