रेवाड़ी: कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवाने के बाद पीटीआई टीचर्स में भारी रोष है. अब अध्यापक बार-बार सरकार से नौकरी पर वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों ने सीटीएम के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
दरअसल अध्यापक जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन जिला उपायुक्त वहां मौजूद नहीं थी, जिस वजह से अध्यापकों ने सीटीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जिला प्रधान महावीर सिंह जिला सचिव सत्यपाल यादव ने कहा कि न्यायालय की तरफ से दिए गए फैसले से बहुत से अध्यापकों का भविष्य खतरे में पड़ेगा.
सत्यपाल यादव ने कहा कि वे 10 साल से सेवाएं दे रहे हैं और अगर उन्हें अब हटाया गया तो उन्हें इस उम्र में कोई काम पर भी नहीं रखेगा. इसलिए सरकार इस आदेश को निरस्त करें और उनकी सेवा जारी रखें. वहीं उन्होंने इंद्रा गांधी यूनिवर्सिटी से हटाये गए प्राध्यापकों को भी वापिस रखने की मांग की है.
ये पढ़ें- मानसून से पहले सिरसा प्रशासन सतर्क, जारी किया बाढ़ नियंत्रण टोल फ्री नंबर