हिसार: सेक्टर-33 में रात के समय नशेड़ियों और आवारा किस्म के लोगों के जमावड़े से परेशान लोगों ने रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजपाल नैन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया को ज्ञापन सौंपा. राजपाल नैन ने बताया कि सेक्टर-33 के लोग बाहरी और आवारा किस्म के लोगों से काफी परेशान हैं.
उन्होंने बताया कि रात के समय आवारा और नशेड़ी किस्म के लोग बेखौफ होकर अपनी बड़ी-बड़ी गाड़ियों को सड़कों पर पार्क करके उसमें बैठकर नशा करने के अलावा अनैतिक कार्य करते हैं. ये लोग शराब की खाली बोतलों के साथ-साथ अन्य सामान सड़कों पर फेंक जाते हैं.
ये भी पढ़ें- NHM कर्मियों के लिए लागू होगा मिनिमम परफॉर्मेंस बेंचमार्क, काम की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर
एसोसिएशन ने आशंका जताई कि देर रात को बड़ी-बड़ी और महंगी गाड़ियों में बैठकर नशा कर अनैतिक कार्य करने वाले लोग सभ्य परिवार से नहीं हो सकते. ऐसे लोग गलत कार्य करने वाले या किसी गिरोह से संबंध रखने वाले हो सकते हैं. ऐसे ही लोगों ने पिछले दिनों उकलाना में रेलवे पटरी पर पुलिस चौकी इंचार्ज और सोनीपत में रात के समय गश्त कर रहे एसपीओ व एक पुलिस कर्मचारी की चाकूओ से गोद कर हत्या की घटना को अंजाम दिया.
उन्होंने बताया कि सेक्टर में पुलिस चौकी के निर्माण के लिए जगह आरक्षित रखी गई है. एसोसिएशन ने एसपी से इस जगह पर थाना बनाने की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखने की मांग की. राजपाल नैन ने कहा कि उनकी पुलिस प्रशासन से मांग है कि जब तक सेक्टर में स्थाई चौकी या थाना नहीं बन जाता तब तक कोरोना महामारी के चलते घोड़ा फार्म फाटक के पास लगाए गए अस्थाई पुलिस नाके को स्थाई किया जाए.