हिसार: जिले से रिश्तों को कलंकित करने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक गांव में पिता पर बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगा है.सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार के निकटवर्ती गांव में पिता ने अपनी ही बेटी के साथ तीन वर्ष तक दुष्कर्म किया. पिता की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने अपनी मां को बताया. इसके बाद युवती ने अपनी मां के साथ सदर थाना पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस गांव ने लिंगानुपात में रचा इतिहास, 1 हजार लड़कों पर 1305 लड़कियां
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जनवरी 2018 को उसकी मां दुकान पर गई थी. भाई खेत में गया था. उसी दौरान उसके पिता ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई.
ये भी पढ़ें: कैथल में बंद होंगे 21 प्राइमरी और 4 मिडिल स्कूल, संकट में 262 विद्यार्थियों का भविष्य
पीड़िता ने बताया कि मंगलवार रात भी उसके भाई खेत में गए थे और मां अन्य कमरे में थी. उस दौरान उसके पिता ने उससे दुष्कर्म किया. पूरी घटना के बारे में उसने मां को बताया.जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया.