ETV Bharat / state

पंचायती राज आम चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल जारी - हरियाणा में पंचायती राज आम चुनाव

हरियाणा में पंचायती चुनाव (Haryana Panchayat Elections) को निष्पक्ष एवं शांतिपूवर्क ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. ब्लॉक आदमपुर, हिसार-प्रथम एवं द्वितीय की पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल करवाई गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 12:05 PM IST

हिसार: हरियाणा में पंचायती राज आम चुनाव (Panchayati Raj General Elections Haryana) को लेकर प्रशासन लगातार तैयारियां कर रहा है. वीरवार को गुरू जम्भेश्वर साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (GJU of Science and Technology) स्थित ऑडिटोरियम में ब्लॉक आदमपुर, हिसार-प्रथम एवं द्वितीय की पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल करवाई गई. इस दौरान उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को संपन्न करवाने में सभी पोलिंग पार्टियां सक्षम हैं. किसी भी पोलिंग पार्टी के समक्ष चुनाव से संबंधित अगर कोई संदेह है, तो वे उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं.

उन्होंने पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों को अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं लग्न के साथ करने की हिदायत देते हुए चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के निर्देश भी दिए. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए मतदान 22 नवंबर को और पंच व सरपंच पद के लिए मतदान 25 नवंबर को करवाया जाएगा.

पंच व सरपंच पद के लिए होने वाले मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. पंचायत समिति की मतगणना (Panchayat Samiti Vote Counting) 27 नवंबर को की जाएगी. चुनाव का समय प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि खंड बरवाला में 148, उकलाना में 79, नारनौंद में 107, अग्रोहा में 83, हांसी-प्रथम में 172 एवं द्वितीय में 83, आदमपुर में 88, हिसार-प्रथम में 140 तथा द्वितीय में 118 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बरवाला के एसडीएम एवं नोडल अधिकारी अश्वीर नैन ने खंड अग्रोहा, हांसी प्रथम एवं द्वितीय तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रीतपाल सिंह ने खंड आदमपुर, हिसार-प्रथम एवं द्वितीय की रिहर्सल के दौरान बताया कि 21 नवंबर को पंचायत समिति व जिला परिषद और पंच व सरपंच पद के लिए 24 नवंबर को पोलिंग पार्टियों की द्वितीय रिहर्सल आयोजित की जाएगी. खंड अग्रोहा, हांसी प्रथम एवं द्वितीय की 371 पोलिंग पार्टियों के 1484 सदस्यों एवं खंड आदमपुर, हिसार-प्रथम एवं द्वितीय की 381 पोलिंग पार्टियों के 1512 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया.

फाइनल रिहर्सल की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत पोलिंग पार्टियों को ईवीएम एवं चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन प्रात: 6 बजे एजेंट की उपस्थिति में मॉक-पॉल करवाने की हिदायत दी गयी है. मतदान के समय मतदाताओं का फोटो पहचान पत्र या अन्य निर्धारित दस्तावेज आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सेवा पहचान पत्र, यूनिक डिसेबिलिटी आईडी आदि दिखाने के उपरांत ही मतदान करवाया जाए.

हिसार: हरियाणा में पंचायती राज आम चुनाव (Panchayati Raj General Elections Haryana) को लेकर प्रशासन लगातार तैयारियां कर रहा है. वीरवार को गुरू जम्भेश्वर साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (GJU of Science and Technology) स्थित ऑडिटोरियम में ब्लॉक आदमपुर, हिसार-प्रथम एवं द्वितीय की पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल करवाई गई. इस दौरान उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को संपन्न करवाने में सभी पोलिंग पार्टियां सक्षम हैं. किसी भी पोलिंग पार्टी के समक्ष चुनाव से संबंधित अगर कोई संदेह है, तो वे उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं.

उन्होंने पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों को अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं लग्न के साथ करने की हिदायत देते हुए चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के निर्देश भी दिए. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए मतदान 22 नवंबर को और पंच व सरपंच पद के लिए मतदान 25 नवंबर को करवाया जाएगा.

पंच व सरपंच पद के लिए होने वाले मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. पंचायत समिति की मतगणना (Panchayat Samiti Vote Counting) 27 नवंबर को की जाएगी. चुनाव का समय प्रात: 7 से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि खंड बरवाला में 148, उकलाना में 79, नारनौंद में 107, अग्रोहा में 83, हांसी-प्रथम में 172 एवं द्वितीय में 83, आदमपुर में 88, हिसार-प्रथम में 140 तथा द्वितीय में 118 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बरवाला के एसडीएम एवं नोडल अधिकारी अश्वीर नैन ने खंड अग्रोहा, हांसी प्रथम एवं द्वितीय तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रीतपाल सिंह ने खंड आदमपुर, हिसार-प्रथम एवं द्वितीय की रिहर्सल के दौरान बताया कि 21 नवंबर को पंचायत समिति व जिला परिषद और पंच व सरपंच पद के लिए 24 नवंबर को पोलिंग पार्टियों की द्वितीय रिहर्सल आयोजित की जाएगी. खंड अग्रोहा, हांसी प्रथम एवं द्वितीय की 371 पोलिंग पार्टियों के 1484 सदस्यों एवं खंड आदमपुर, हिसार-प्रथम एवं द्वितीय की 381 पोलिंग पार्टियों के 1512 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया.

फाइनल रिहर्सल की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत पोलिंग पार्टियों को ईवीएम एवं चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन प्रात: 6 बजे एजेंट की उपस्थिति में मॉक-पॉल करवाने की हिदायत दी गयी है. मतदान के समय मतदाताओं का फोटो पहचान पत्र या अन्य निर्धारित दस्तावेज आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सेवा पहचान पत्र, यूनिक डिसेबिलिटी आईडी आदि दिखाने के उपरांत ही मतदान करवाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.