हिसार: डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा शनिवार को गांव कालवास में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नए भवन का उद्घाटन किया. उद्धाटन के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद ही सर्वोत्तम और सुरक्षित विकल्प है. शरीर की इम्युनिटी बढ़ाकर कोरोना जैसे वायरस से भी आसानी से मुकाबला किया जा सकता है.
उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे कोरोना के संक्रमण से बचकर रहें और अपने परिजनों को भी सुरक्षित रखें. इसके लिए उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने, मास्क लगाकर रखने तथा बार-बार हाथ धोने के नियम की पालना करने की अपील की.
डिप्टी स्पीकर ने नायक चैपाल के प्रांगण को पक्का करवाने के लिए ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर नलवा हलका के सभी गांवों में 22 से 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी. इसके लिए मैं विशेष प्रयास कर रहा हूं और इसके लिए प्रक्रिया चल रही है.
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव में पौधारोपण भी किया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने खेतों में सिंचाई के लिए बनाई गई नालियों व मोरियो का ढाल सही नहीं होने संबंधित समस्या रखी. जिस पर डिप्टी स्पीकर ने मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अगले एक सप्ताह में इस समस्या का हल निकालकर इसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपने को कहा.
ये भी पढ़ें: 'SYL के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं'