ETV Bharat / state

राहत की आस: हरियाणा में होने वाली है बारिश, मौसम वैज्ञानिक से जानिए कब तक आएगा मानसून - हरियाणा में मानसून कब आएगा?

हरियाणा में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने 20 अप्रैल के बाद से मौसम (haryana weather updates) में बदलाव की संभावना जताई. जानें हरियाणा में मानसून कब से दस्तक देने वाला.

haryana weather updates
haryana weather updates
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 7:40 PM IST

हिसार: गर्मियां आते ही लोग मानसून (monsoon in haryana) का इंतजार करते हैं. पारा बढ़ते ही लोगों के दिमाग में सीधा सवाल आता है कि बारिश कब आएगी? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम वैज्ञानिक (haryana agricultural university hisar) डॉक्टर एमएल खीचड़ से बातचीत की और जाना कि हरियाणा में मानसून कब दस्तक देगा?

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस बार हरियाणा में मानसून (monsoon in haryana) समय पर आएगा. जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून आने की संभावना है. 15 जून के बाद प्री मानसून का प्रभाव प्रदेश में शुरू हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिक एमएल खीचड़ ने बताया कि पिछले कई दिनों से दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. हिसार जिले का तापमान 42.4 डिग्री बुधवार को दर्ज किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक से जानिए कब आएगा हरियाणा में मानसून

आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब और राजस्थान के पास एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने की संभावना है. इसी प्रभाव की वजह से 20 और 21 अप्रैल को खासकर उत्तरी हरियाणा में बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम में बदलाव के बाद प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम में बदलाव की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है, वहीं रात्रि तापमान सामान्य रहने के आसार हैं.

हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार गर्मी समय से पहले अपने प्रचंड रूप में पड़ने लगी. मार्च महीने में तापमान इतना था जितना अप्रैल के महीने में होना चाहिए. इस साल मार्च के तापमान पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा दर्ज किए गए. मार्च के महीने में हरियाणा के कई हिस्सों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. जो आमतौर पर 33-34 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. जबकि अप्रैल के महीने की शुरुआत में ही दक्षिण हरियाणा के कई हिस्सों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: गर्मियां आते ही लोग मानसून (monsoon in haryana) का इंतजार करते हैं. पारा बढ़ते ही लोगों के दिमाग में सीधा सवाल आता है कि बारिश कब आएगी? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम वैज्ञानिक (haryana agricultural university hisar) डॉक्टर एमएल खीचड़ से बातचीत की और जाना कि हरियाणा में मानसून कब दस्तक देगा?

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस बार हरियाणा में मानसून (monsoon in haryana) समय पर आएगा. जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून आने की संभावना है. 15 जून के बाद प्री मानसून का प्रभाव प्रदेश में शुरू हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिक एमएल खीचड़ ने बताया कि पिछले कई दिनों से दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. हिसार जिले का तापमान 42.4 डिग्री बुधवार को दर्ज किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक से जानिए कब आएगा हरियाणा में मानसून

आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब और राजस्थान के पास एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने की संभावना है. इसी प्रभाव की वजह से 20 और 21 अप्रैल को खासकर उत्तरी हरियाणा में बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम में बदलाव के बाद प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम में बदलाव की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है, वहीं रात्रि तापमान सामान्य रहने के आसार हैं.

हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार गर्मी समय से पहले अपने प्रचंड रूप में पड़ने लगी. मार्च महीने में तापमान इतना था जितना अप्रैल के महीने में होना चाहिए. इस साल मार्च के तापमान पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा दर्ज किए गए. मार्च के महीने में हरियाणा के कई हिस्सों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. जो आमतौर पर 33-34 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. जबकि अप्रैल के महीने की शुरुआत में ही दक्षिण हरियाणा के कई हिस्सों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 20, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.