सिरसा: पीटीआई टीचर्स का नौकरी बहाली की मांग को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है. पीटीआई टीचर्स को लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदरशन करते हुए एक महीना हो चुका है. पीटीआई टीचर्स का कहना है कि पिछले एक महीने में वो हरियाणा के 90 विधायकों और 10 सांसदों को मिलकर उन्हें ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन अब तक उन्हें किसी से भी संतोषजनक आश्वासन नही मिला है.सभी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कहकर अपना पल्ला झाड़ने का काम किया है.
प्रदर्शनकारी पीटीआई टीचर्स का कहना है कि उनके धरना प्रदर्शन को लगभग एक महीना हो गया है. लेकिन अभी कर किसी ने सुध नहीं ली. जिसको देखते हुए वो 18 जुलाई को जींद में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं. जिसमें हरियाणा की सभी खाप पंचायतें , सभी कर्मचारी संघ और हरियाणा के लोग मिलकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और आरपार की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे.
ये भी पढ़िए: लोहारू: टिड्डियों के खात्मे के लिए ड्रोन से हो रहा दवा का छिड़काव
बता दें कि प्रदेशभर से 1983 पीटीआई टीचरों को कोर्ट के निर्देश पर सरकार द्वारा हटा दिया गया था. जिसके बाद से पीटीआई टीचर नौकरी बहाली की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. प्रदेशभर के पीटीआई टीचर्स का कहना है कि जब तक उनकी नौकरी बहाली नहीं की जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.