हिसार: सजा पा रहे कैदियों की पैरोल में बढौतरी की गई है आपको बता दें कि सात साल से अधिक सजा पाने वाले कैदियों की 15 फरवरी तक पैरोल बढ़ा दी गई और सात साल से कम सजा पाने वाले कैदियों के लिए 31 मार्च तक पैरोल बढ़ाई है. चार चरणाें में कैदियाें की वापसी की जाएगी साथ ही कैदियाें काे निगेटिव रिपोर्ट भी लानी हाेगी.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत, CMO ने लगाया पहला टीका
हिसार जेल अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि जेल के अंदर कैदियाें काे काेराेना वायरस से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. बाहर से आने वाले बंदियों काे काेराेना से बचाव के लिए अलग बैरकाें में रखा जाएगा. साथ ही दस दिन तक उन्हें अन्य कैदियों से अलग रखा जाएगा और मास्क लगाना भी अनिवार्य हाेगा. आपको बता दें कि लगातार कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते यह कदम उठाया गया है.