हिसार: पुलिस अधीक्षक हांसी लोकेंद्र सिंह ने गांव का भ्रमन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा किया वही ग्रमीणों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि आज का युवा नशे और अपराधों की तरफ ज्यादा अग्रसर है अपने बच्चों को नशे से बचाएं, सामाजिक कार्य में सहयोग करे.
पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से अपील की दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करे ,जल बचाने और बिजली बचाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया. गाँव मे किसी प्रकार की गुटबाजी से दूर रहे. उन्होंने कहा कि गाँव में कोई भी नशा बेचता है या कोई अन्य किस्म का अपराध करता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:हिसारः चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सीएम ने किया सिंथेटिक ट्रेक का उद्घाटन
चौकी इंचार्ज भीम सिंह सहित गांव के गणमान्य व्यक्तिय मौजूद थे. वहीं उप पुलिस अधीक्षक हांसी धर्मबीर सिंह ने गांव उमरा , सुल्तान पुर ,धमाणा ,का ग्रामीण भ्रमण किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व उनका मौके पर ही निपटारा किया और ग्रमीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया.