हिसार: हांसी में डबल मर्डर मामले (hansi double murder case) में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हांसी पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राजस्थान नीमराना में हैं. सूचना मिलने पर हांसी पुलिस ने टीम का गठन किया और बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लग गई.
इस मुठभेड़ (police accused encounter in rajasthan) में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली से घायल 5वें आरोपी का इलाज राजस्थान के स्थानीय अस्पताल में जारी है. हांसी की एसपी नीतिका गहलोत ने बताया कि बदमाशों ने घर में घुसकर सास बहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद इन्हीं आरोपियों ने डेयरी संचालक पर भी गोलियां चलाई थी. गनीमत रही कि डेयरी संचालक इस घटना में बच गया. उसे पैरों में गोली लगी है.
बता दें कि गुरुवार सुबह इन आरोपियों ने बंटी वकील के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें बंटी की मां और उसकी पत्नी की मौत (double murder case hisar) हो गई. बंटी ने खुद को दूसरे कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद अगले दिन इन्हीं बदमाशों ने डेयरी संचालक सरजीत पर गोलियां चलाई. गनीमत रही कि गोलियां सरजीत के पैरों में लगी और उसकी जान बच गई. फिलहाल सरजीत का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग का पीछा करते हुए पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची और राजस्थान के नीमराना में इन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर गोली चलाई. जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया और बाकियों को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों को पुलिस अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.