हिसार: कृषि अध्यादेशों के खिलाफ गुरुवार को कुरुक्षेत्र के पीपली में किसानों ने महारैली के आयोजन का ऐलान किया था. पीपली में जहां किसानों पर पुलिस ने लाठियां भांजी तो वहीं महारैली में शामिल होने हिसार से जा रहे किसानों को भी पुलिस प्रशासन ने बीच में ही रोक दिया.
महारैली में शामिल होने जा रहे है किसानों को नारनौद पुलिस प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय के सामने रोक लिया और किसानों की बस की चाबी निकाल ली. रोके जाने से नाराज किसानों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया. इस दौरान किसानों ने कहा कि एक तरफ को सरकार बरोदा में प्रचार करने के लिए सभी नियम ताक पर रख देती है, लेकिन जब किसान शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करना चाह रहा है तो उसे रोका जा रहा है.
किसानों ने कहा कि वो अपनी मांगों को लेकर पिपली जा रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें बेवजह ही बीच में रोक दिया. किसानों ने कहा कि हमारा क्या कसूर है. हम क्या कोई अपराधी हैं? हम अपना हक मांगने के लिए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन हमें आगे नहीं जाने दे रहा. किसानों ने कहा कि सरकार उन्हें कितना भी क्यों ना रोक ले उनकी ये लड़ाई ऐसे ही जारी रहेगी.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र: महारैली में जा रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज
बता दें कि, गुरुवार को कुरुक्षेत्र के पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने रैली बुलाई थी, जिसमें प्रदेश भर के किसान जुटे. पिपली अनाजमंडी में भारतीय किसान यूनियन की रैली में पहुंचने से पहले किसानों को पिपली चौक पर रोक लिया गया. उन्हें वापस जाने को कहा गया, लेकिन वो नहीं मानें. आगे बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके किसानों को खदेड़ा. इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया. वहीं रैली में शामिल होने के लिए निकले विधायक बलराज कुंडू को भी पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया.