हिसार: भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर समिति कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता समिति के मुख्य संरक्षक एच.के. शर्मा ने की. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद जनरल डी.पी.वत्स उपस्थित हुए.
इस दौरान जनरल डीपी वत्स ने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी अपने जीवन में हमेशा सत्य के साथ खड़े रहे. नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा की. जनरल डी.पी. वत्स ने बताया कि मुझे भी उनकी आंख को ऑपरेट करने का मौका मिला. उन्होंने देश में समरसता बढ़ाने में अतुल्य सहयोग दिया.
समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने त्रिवेणी के गुणों के बारे में बताया. संगोष्ठी में भगवान परशुराम जन सेवा समिति के सभी सदस्यों ने सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. उसके उपरांत समिति द्वारा 101 त्रिवेणी लगाओ अभियान के तहत अग्रोहा मेडिकल कॉम्पलेक्स में अटल त्रिवेणी लगाई. जिसकी देखरेख का जिम्मा स्वयं सांसद वत्स ने लिया.
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस में न्याय नहीं मिला तो देशभर में होगा चक्का जाम- करणी सेना