हिसार: हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर अनीता कुंडू को 'तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड 2019' से सम्मानित किया जाएगा. अनीता कुंडू को ये अवॉर्ड 'लैंड एडवेंचर कैटेगरी' में दिया जाएगा. 29 अगस्त खेल दिवस के मौके पर खुद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनको ये अवॉर्ड देंगे. अवॉर्ड को लेकर अनीता कुंडू बहुत खुश हैं.
पर्वतारोही अनीता कुंडू ने नेपाल और चीन दोनों ओर से माउंट एवरेस्ट को फतह किया है. साल 2017 में चीन के रास्ते माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई 60 दिन में पूरी की. इसके अतिरिक्त, उन्होंने दुनिया भर में पर्वतारोहण के कई अन्य सफल अभियान भी किए हैं. तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड को एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भारत का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार माना जाता है. इस अवॉर्ड के मिलने को लेकर उनकी मां फूले नहीं समा रही हैं.
अनीता कुंडी ने साल 2009 में पर्वतारोहण से जुड़े कोर्स किए. सतोपंथ समेत भारत की कई चोटियों को फतेह किया. साल 2015 में चीन के रास्ते एवरेस्ट को फतह करने के प्रयास से 22 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर पहुंच गई, लेकिन भूकंप ने उनको कदमों को रोक दिया. इस भूकंद में उनके कई साथी खो गए, जिसकी वजह से ये अभियान कैंसिल करना पड़ा, लेकिन साल 2017 में फिर से चढ़ाई की और चीन के रास्ते माउंट एवरेस्ट को फतह किया. अनीता की भाभी का कहना है कि उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा ही नहीं पूरे देश की बेटियों को गर्व है.
पुरस्कार
- हरियाणा सरकार ने कुंडू को नारी शक्ति पुरस्कार और कल्पना चावला पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
- कुंडू को सैकड़ों सामाजिक संगठन सम्मानित कर चुके हैं.
- अनीता कुंडू अनेकों यूनिवर्सिटी और संस्थाओं की ब्रांड एंबेसडर हैं.
- एक पर्वतारोही के साथ-साथ अनिता एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी जानी जाती हैं, देश के कोने-कोने से लोग उनको सुनने के लिए आते हैं.
ये भी पढे़ं:-चंडीगढ़ में मानसून ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, सर्दी भी ज्यादा पड़ने के आसार
माउंट एवरेस्ट ही नहीं, अनीता अफ्रीका की किलिमंजारो, यूरोप की एलबुर्सए, अंटार्कटिका की विनसन मासिफ आदि चोटियों को भी छुआ है. 27 सितंबर 2019 को माउंट एवरेस्ट की चोटी के बराबर चोटी माउंट मनासलू को भी फतह किया. राज्यसभा सांसद आरके सिन्हां की कंपनी अनीता कुंडू के सभी अभियानों का खर्च उठाती है. क्योंकि आरके सिन्हां ने अनीता को बेटी के रूप में गोद ले रखा है. साथ ही अपनी सभी कंपनियों का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है.