हिसार: प्रदेश में कोरोना का वैक्सीनेशन जारी है. वहीं हिसार में मंगलवार को 24 साइट्स पर 2,544 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य था. लेकिन इनमें से 1,375 को ही टीका लग पाया. इनमें से 18 की मामूली तबीयत बिगड़ी थी. 12 साइट्स ऐसी रहीं, जहां 50 से कम लाभार्थियों ने टीका लगवाया है. वैक्सीनेशन में सबसे खराब प्रबंधन सिविल अस्पताल में देखने को मिला.
खामियों के चलते कम लोगों को लगा टीका
डीएमएस डॉ. धर्मेंद्र को पहला टीका लगा. इसके बाद सीएमओ डॉ. रतना भारती, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राज्य प्रधान विनोद दलाल और डीएमईओ पुनीत ने टीका लगवाकर कतार में खड़े लाभार्थियों का हौसला बढ़ाया. लेकिन कोविन पोर्टल की खामी और अस्पताल के मिस मैनेजमेंट की वजह से टीकाकरण का आंकड़ा 11 तक सीमित रहा. यहां 200 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य था. पोर्टल पर 100-100 लाभार्थियों की लिस्ट तक अपलोड थी. लेकिन एक ही लिस्ट 2 बार सत्यापित हो गई.
अस्पताल में अव्यवस्था के चलते हुआ
दूसरी 100 की लिस्ट में शामिल लाभार्थियों को मैसेज भेजते वक्त पता चला कि यह तो पहले वाली लिस्ट है. तब दूसरा मैसेज कैंसिलेशन का भेजना पड़ा था. ऐसे में लाभार्थी दुविधा में पड़ गए और टीका लगवाने नहीं पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा कोई कर्मी नियुक्त नहीं किया था जो कि लिस्ट देखकर लाभार्थियों को फोन करके टीका लगवाने के लिए बुलाता रहे.
कुछ लोगों में मिले साइड इफेक्ट
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. तरूण कुमार ने बताया कि कुछ लाभार्थियों को रात व दिन के समय बुखार ताे किन्हीं को उल्टी हुई है. उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, कोविन पोर्टल नया है. जिसमें सुधार जारी है. कुछ खामियां हैं जिनका पता चलने पर मुख्यालय में रिपोर्ट करके समाधान करवाने के लिए कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में तीसरे दिन 11,129 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
आज सिर्फ निजी अस्पतालों में लगेगा टीका
आज यानी बुधवार को सिर्फ 9 साइट्स पर टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बुधवार को सिर्फ निजी अस्पतालों में टीकाकरण होगा. सरकारी छुट्टी होने के चलते सरकारी अस्पतालों की साइट पर टीकाकरण नहीं होगा. ये 9 साइट्स सेवक सभा अस्पताल, जिंदल अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल, सीएमसी, सुखदा अस्पताल, आधार अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल, गीतांजलि अस्पताल, सपरा अस्पताल है.