ETV Bharat / state

Hisar Crime News: फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा हांसी शहर, बेखौफ बदमाशों ने डेयरी संचालक पर चलाई गोलियां - Hansi Police

हांसी शहर में तीसरे दिन भी बेखौफ बदमाशों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. शुक्रवार सुबह गाड़ी सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने डेयरी संचालक को गोली मार (Fired At dairy operator in Hansi) दी. आरोपियों द्वारा डेयरी संचालक के पैरों पर गोलियां मारी गई है.

Firing In Hisar
फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा हांसी शहर, बेखौफ बदमाशों ने डेयरी संचालक पर चलाई गोलियां
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Aug 5, 2022, 10:12 AM IST

हिसार: हरियाणा के हांसी शहर में लगातार तीसरे दिन भी बदमाशों का बेखौफ आतंक सामने आया है. शुक्रवार सुबह गाड़ी सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक डेयरी संचालक को गोलियां मार दी. आरोपियों द्वारा डेयरी संचालक के पैरों पर गोली मारी गई (Fired At dairy operator in Hansi) है. गंभीर हालत में डेयरी संचालक सरजीत को इलाज के लिए पहले हांसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां शुरूआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे हिसार रेफर कर दिया.

घटना शुक्रवार सुबह साढे़ पांच बजे की है. जहां गाड़ी सवार पांच हथियारबंद युवक सरजीत की डेयरी पर पहुंचते हैं. पहले छप्पर को आग लगाते हैं और फिर सरजीत के पैरों में गोलियां मारते हैं. हमले में घायल सरजीत ने बताया कि बदमाशों ने उससे कहा कि हमने कल ही दो हत्याएं की हैं और अब तुम्हारी बारी है. सरजीत ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह गाय पकड़ना छोड़ दे.उसने बताया कि ये वही बदमाश हैं जिन्होंने विकास और वकील बंटी यादव के परिवार की हत्या की है.

बता दें कि 3 दिन में हांसी शहर में यह तीसरी घटना है जहां पुलिस के डर से बेखौफ होकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. इससे पहले हांसी के राज नगर में बुधवार सुबह बदमाशों ने विकास नाम के व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था. विकास पर पहले भी 21 मुकदमे दर्ज थे और हांसी पुलिस (Hansi Police) का वह हिस्ट्रीशीटर था. अगले दिन यानि वीरवार को बदमाशों ने बंटी यादव वकील की पत्नी और मां को मौत के घाट उतार दिया. अब तीसरे दिन डेयरी संचालक पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें-Murder in Hansi: हांसी में सास-बहू का मर्डर, खुद को कमरे में बंद कर वकील ने बचाई अपनी जान

हिसार: हरियाणा के हांसी शहर में लगातार तीसरे दिन भी बदमाशों का बेखौफ आतंक सामने आया है. शुक्रवार सुबह गाड़ी सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक डेयरी संचालक को गोलियां मार दी. आरोपियों द्वारा डेयरी संचालक के पैरों पर गोली मारी गई (Fired At dairy operator in Hansi) है. गंभीर हालत में डेयरी संचालक सरजीत को इलाज के लिए पहले हांसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां शुरूआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे हिसार रेफर कर दिया.

घटना शुक्रवार सुबह साढे़ पांच बजे की है. जहां गाड़ी सवार पांच हथियारबंद युवक सरजीत की डेयरी पर पहुंचते हैं. पहले छप्पर को आग लगाते हैं और फिर सरजीत के पैरों में गोलियां मारते हैं. हमले में घायल सरजीत ने बताया कि बदमाशों ने उससे कहा कि हमने कल ही दो हत्याएं की हैं और अब तुम्हारी बारी है. सरजीत ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह गाय पकड़ना छोड़ दे.उसने बताया कि ये वही बदमाश हैं जिन्होंने विकास और वकील बंटी यादव के परिवार की हत्या की है.

बता दें कि 3 दिन में हांसी शहर में यह तीसरी घटना है जहां पुलिस के डर से बेखौफ होकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. इससे पहले हांसी के राज नगर में बुधवार सुबह बदमाशों ने विकास नाम के व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था. विकास पर पहले भी 21 मुकदमे दर्ज थे और हांसी पुलिस (Hansi Police) का वह हिस्ट्रीशीटर था. अगले दिन यानि वीरवार को बदमाशों ने बंटी यादव वकील की पत्नी और मां को मौत के घाट उतार दिया. अब तीसरे दिन डेयरी संचालक पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें-Murder in Hansi: हांसी में सास-बहू का मर्डर, खुद को कमरे में बंद कर वकील ने बचाई अपनी जान

Last Updated : Aug 5, 2022, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.