हिसार: हांसी से एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक पर लगा है. पीड़िता के परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग के मामा ने बताया कि उनकी बहन की हांसी के ही एक गांव में शादी हुई है. पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. उनके पड़ोस में रहने वाला युवक उनकी भांजी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म कर रहा था.
ये भी पढ़िए: सिरसा में 71 हजार रुपये की नकली करंसी के साथ एक शख्स गिरफ्तार
बाद में नाबालिग ने अपनी मां को इस बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला थाना प्रभारी निर्मला ने बताया कि बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है और युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.