सिरसा: बारिश और ओलावृष्टि से सिरसा में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. खासकर सब्जियों की फसल की बात की जाए तो कई सब्जियों की फसल बिल्कुल नष्ट हो गई हैं. रानियां क्षेत्र में फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. अब प्रभावित किसान सरकार से खराब फसलों के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. रानियां के अलावा ऐलनाबाद क्षेत्र के कई गांवों की फसलें भी खराब हुई हैं. रानियां क्षेत्र के कई गांव में किसानों ने अलग-अलग तरह की सब्जियों की फसल की बिजाई की गई थी. फसल लगभग पककर तैयार हो गई थी लेकिन शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि से किसानों का काफी नुकसान हुआ है.
रानियां हलके के विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने शनिवार को रानियां हलके का दौरा किया और पीड़ित किसानों से मुलाकात कर खराब हुई फसलों के बारे में जानकारी ली. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से पीड़ित किसानों ने उचित मुआवजे की मांग की है. आपको बता दें कि सिरसा जिले में शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई थी.
लगभग 2 घंटे हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं, सरसों, चना और सब्जियों की फसल खराब हो गई. रानियां क्षेत्र के गांव संत नगर, जीवन नगर, नकोड़ा, हिम्मतपुरा सहित कई गांव में किसानों की फसलें खराब हुई हैं. कुछ किसानों की सब्जी की फसलें बिल्कुल तबाह हो गई. कुछ छोटे किसानों ने ठेके पर जमीन लेकर कई तरह की सब्जियों की बिजाई की थी.
पढ़ें : रेवाड़ी में बारिश और ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान, खेतों में बिछा सफेद चादर!
जिसकी फसल लगभग पककर तैयार हो गई थी, लेकिन शुक्रवार को आई बरसात किसानों के लिए मुसीबत बन कर आई. किसान चिंतित हैं कि ठेके के पैसे भी देने हैं और फसल भी नष्ट हो गई है, ऐसे में वे अब क्या करेंगे. किसान अब सरकार से उम्मीद लगाए हुए है. किसानों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी करा कर उन्हें मुआवजा दे ताकि जो कर्ज जमींदार को देना है उसे वह चुका सके.