हिसार: हरियाणा में तेजी से तापमान बदल (Weather update Haryana) रहा है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि दिन के तापमान में गिरावट सामान्य से कम है. इस बीच मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 6 नवंबर तक राज्य में मौसम खुश्क बना रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आज यानी तीन नवंबर को उत्तरी हरियाणा में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक तीन नवंबर को हरियाणा में एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी (Rain In Haryana) भी संभावित है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार 3 नवंबर से उत्तर पाश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में रात के तापमान में फिर हल्की गिरावट संभावित है.
ये भी पढ़ें- देश में पहली बार हरियाणा में किया गया ड्रोन से खाद का छिड़काव, पानी और समय की हुई बचत
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App