हिसार: प्रदेश में गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने हिसार के एचएयू के सामने पार्क में इकट्ठा हुए और लघु सचिवालय तक अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. लघु सचिवालय पहुंचकर हिसार उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
मांगों को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल
कर्मचारियों का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा जन स्वास्थ्य, सिंचाई लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के तकनीकी वेतनमान अध्यादेश जारी कर वापस लेने के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन किया गया है. यूनियन के चीफ ऑर्गनाइजर सुरेंद्र मान ने बताया कि आज सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है.
सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन कर आज हमने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की मांगे काफी लंबे समय से लंबित पड़ी है और सरकार बातचीत करती है लेकिन व्यवहारिक तौर पर सरकार ने अभी तक उनको लागू नहीं किया है. जैसा कि हमने फैसला लिया है कि 14 मार्च को मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय करनाल में घेराव करेंगे और वहीं पर अगले आंदोलन की घोषणा करेंगे.
ये है कर्मचारियों की मांग
उन्होंने बताया कि आज का प्रदर्शन हर जिले के हेड क्वार्टर पर किया जा रहा है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम ऐसे ही संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी कई मांग है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि समान कार्य समान वेतन लागू हो, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, तीनों विभागों में व्यक्तिगत पदों को जनरल पद बनाया जाए.
ये भी पढ़ें- सर्वखाप की अगुवाई में चरखी दादरी में किसान रोकेंगे रेल, बनाई रणनीति
इसके अलावा ग्रुप डी से लिपक के पदों पर पदोन्नत हुए कर्मचारियों को टाइप टेस्ट की छूट दी जाए, तीनों विभागों में जोखिम भरा कार्य करने वाले कर्मचारियों को जोखिम में भत्ता दिया जाए और तीनों विभागों में फील्ड में कार्यकरत कर्मचारियों के सेवा नियम व वेतन की कमियों को दूर किया जाए.