हिसार: हांसी प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली है. दरअसल आधार कार्ड में जीवित महिला को मृत दिखाया गया है. महिला अपने आपको जीवित साबित करने के लिए चार महीनों से नगर परिषद के चक्कर लगा रही है.
धौला कुआं निवासी 55 वर्षीय महिला शीलावंती ने बताया कि वो अपने आधार कार्ड को फैमिली कार्ड से अपडेट करवाने के लिए सभी सीएससी के चक्कर लगा चुकी हैं. उनका कहना है कि जब भी उनका आधार कार्ड का नंबर फैमिली आईडी में अपडेट करने के लिए डालते हैं तो उसमें उन्हें मृत दिखाया जा रहा है, जबकि वो जीवित हैं. फैमिली आईडी में शीलावंती अपडेट नहीं हो पा रहा.
जीवित महिला को दिखाया जा रहा मृत
शीलावंती ने कहा कि उनके पति, बेटे व पुत्रवधू का आधार कार्ड से फैमिली में अपडेट हो गया है. इसके लिए वह नगर परिषद के अधिकारियों के पास भी जा चुकी हैं. मगर उनका कहना है कि आपका कोई भी रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है. शीलावंती ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उसे जीवित से मृत दिखाया जा रहा है और उसे इसे ठीक कराने के लिए बार-बार चक्कर कटवाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश
सीआरएसी साइट को चेक कर रिकॉर्ड का पता लगाया जाएगा: अधिकारी
हांसी नगर परिषद के शाखा इंचार्ज विकास कुमार का कहना है कि सीआरएसी साइट से चेक किया जाएगा. उसके बाद ही रिकॉर्ड का पता चल पाएगा. आधार कार्ड वाले हमें रिपोर्ट दें. उसी के आधार पर कार्रवाई हो सकती है. ये भी हो सकता है कि कहीं और नगर परिषद कार्यालय में आधार कार्ड का नंबर किसी और का दर्ज हो और नाम किसी और का. हमारे पास इसका कोई भी रिकॉर्ड नहीं है.
ये भी पढ़ें: फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर युवक से 1 लाख की ठगी