ETV Bharat / state

हिसार में किसान नेता के साथ मारपीट का मामला, लांधड़ी चिकनवास टोल कर्मियों की गिरफ्तारी पर अड़े किसान

किसान संगठन हिसार जिले के लांधड़ी-चिकनवास टोल पर किसान नेता संदीप धीरणवास के साथ हुई मारपीट के मामले में दोषी टोल कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने किसानों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

landhri toll dispute in Hisar farmer leader sandeep dheeranwas farmers protest in Hisar
हिसार में किसान नेता के साथ मारपीट का मामला, लांधड़ी- चिकनवास टोल कर्मियों की गिरफ्तारी पर अड़े किसान
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 8:42 PM IST

landhri toll dispute in Hisar farmer leader sandeep dheeranwas farmers protest in Hisar
हिसार में किसान नेता के साथ मारपीट का मामला, लांधड़ी- चिकनवास टोल कर्मियों की गिरफ्तारी पर अड़े किसान

हिसार: जिले के लाधड़ी-चिकनवास टोल पर किसान नेता और जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरणवास पर हुए हमले में दोषी टोल कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसान संगठनों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. किसानों ने मैनेजर सहित सभी टोल कर्मचारियों को ​हटाने की मांग की है. किसानों ने अपनी मांगें पूरी नहीं करने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ये है किसानों की मांगें: किसानों ने लाधड़ी-चिकनवास टोल के मैनेजर समेत सभी कर्मचारियों को हटाने की मांग की है. इसके साथ ही संदीप धीरणवास पर जानलेवा हमला करने वाले कर्मचारी और बाहरी गुंडों को गिरफ्तार करने की मांग प्रमुख है. किसानों ने टोल के पास बनी कैंटीन को हटाने को कहा है. किसानों का आरोप है कि यह कैंटीन असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई है. पुलिस-प्रशासन और किसानों के बीच मंगलवार को हुई मीटिंग में कुछ मांगों पर सहमति बनी थी. पुलिस प्रशासन ने किसानों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. जिस पर किसानों ने इन्हें समय रहते पूरा करने का अल्टीमेटम दिया था.

पढ़ें: हिसार में पार्षद से मारपीट मामला: लांधड़ी टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी, जिले से सभी टोल प्लाजा किए फ्री

ये था मामला: लांडी चिकनवास टोल पर सोमवार को जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरनवास और टोल कर्मचारियों के बीच पर्ची को लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने संदीप धीरनवास पर हमला कर दिया और उन्हें चोट पहुंचाई. इस मामले की जानकारी मिलते ही किसान संगठन टोल पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर किसानों ने हिसार और अन्य जिलों के टोल टैक्स फ्री कर दिए.

पढ़ें: गन्ना किसानों ने सरकार को चेताया, दाम नहीं बढ़ाने पर करेंगे मिलों की तालाबंदी

landhri toll dispute in Hisar farmer leader sandeep dheeranwas farmers protest in Hisar
हिसार में किसान नेता के साथ मारपीट का मामला, लांधड़ी- चिकनवास टोल कर्मियों की गिरफ्तारी पर अड़े किसान

हिसार: जिले के लाधड़ी-चिकनवास टोल पर किसान नेता और जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरणवास पर हुए हमले में दोषी टोल कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसान संगठनों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. किसानों ने मैनेजर सहित सभी टोल कर्मचारियों को ​हटाने की मांग की है. किसानों ने अपनी मांगें पूरी नहीं करने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ये है किसानों की मांगें: किसानों ने लाधड़ी-चिकनवास टोल के मैनेजर समेत सभी कर्मचारियों को हटाने की मांग की है. इसके साथ ही संदीप धीरणवास पर जानलेवा हमला करने वाले कर्मचारी और बाहरी गुंडों को गिरफ्तार करने की मांग प्रमुख है. किसानों ने टोल के पास बनी कैंटीन को हटाने को कहा है. किसानों का आरोप है कि यह कैंटीन असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई है. पुलिस-प्रशासन और किसानों के बीच मंगलवार को हुई मीटिंग में कुछ मांगों पर सहमति बनी थी. पुलिस प्रशासन ने किसानों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. जिस पर किसानों ने इन्हें समय रहते पूरा करने का अल्टीमेटम दिया था.

पढ़ें: हिसार में पार्षद से मारपीट मामला: लांधड़ी टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी, जिले से सभी टोल प्लाजा किए फ्री

ये था मामला: लांडी चिकनवास टोल पर सोमवार को जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरनवास और टोल कर्मचारियों के बीच पर्ची को लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने संदीप धीरनवास पर हमला कर दिया और उन्हें चोट पहुंचाई. इस मामले की जानकारी मिलते ही किसान संगठन टोल पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर किसानों ने हिसार और अन्य जिलों के टोल टैक्स फ्री कर दिए.

पढ़ें: गन्ना किसानों ने सरकार को चेताया, दाम नहीं बढ़ाने पर करेंगे मिलों की तालाबंदी

Last Updated : Dec 14, 2022, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.