ETV Bharat / state

जेजेपी नेता अनंतराम दिल्ली से गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला - जेजेपी नेता अनंतराम दिल्ली से गिरफ्तार

लंबे समय से हिसार पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे जेजेपी नेता अनंतराम को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार (JJP leader Anantram arrested) किया है. जानें क्या है पूरा मामला.

JJP leader Anantram arrested
JJP leader Anantram arrested
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:33 AM IST

हिसार: अवैध रूप से लिंग जांच मामले में जेजेपी नेता डॉक्टर अनंत राम को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार (JJP leader Anantram arrested) किया है. जानकारी के अनुसार डॉक्टर अनंतराम को दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सम्मानित किया जाना था और जैसे ही वो क्लब में पहुंचा तो पुलिस की टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. उल्लेखनीय है कि अनंतराम जेजेपी पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता के तौर पर जुड़े हैं. उन्हें जेजेपी में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य का पद दिया गया था.

गौरतलब है डॉ. अनंतराम बरवाला में एक निजी अस्पताल चलाते हैं और उन पर इससे पहले भी अवैध रूप से लिंग जांच के तीन मामले साल 1999, साल 2015 और साल 2018 में दर्ज किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर प्रभू दयाल की शिकायत के अनुसार 14 जुलाई को हिसार, सिरसा और फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बरवाला में पीएनडीटी एक्ट के तहत रेड करते हुए लिंग जांच के मामले में करवाई की थी. संयुक्त टीम द्वारा बरवाला कस्बे में एक घर में ये रेड की गई.

ये भी पढ़ें- मकान में अवैध रूप से बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्त

टीम ने 40 हजार रुपये की राशि, एक लैपटॉप, 1 यूएसजी प्रोब, एक हार्डवेयर, एक बेड, दो कुर्सियां बरामद की हैं. उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम में डॉक्टर कामिद मोंगा, डॉक्टर प्रभु दयाल, डॉ. तरुण भूटानी, डॉक्टर हनुमान, डॉक्टर गिरीश शर्मा तथा डॉक्टर कमल शामिल थे.

हिसार: अवैध रूप से लिंग जांच मामले में जेजेपी नेता डॉक्टर अनंत राम को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार (JJP leader Anantram arrested) किया है. जानकारी के अनुसार डॉक्टर अनंतराम को दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सम्मानित किया जाना था और जैसे ही वो क्लब में पहुंचा तो पुलिस की टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. उल्लेखनीय है कि अनंतराम जेजेपी पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता के तौर पर जुड़े हैं. उन्हें जेजेपी में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य का पद दिया गया था.

गौरतलब है डॉ. अनंतराम बरवाला में एक निजी अस्पताल चलाते हैं और उन पर इससे पहले भी अवैध रूप से लिंग जांच के तीन मामले साल 1999, साल 2015 और साल 2018 में दर्ज किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर प्रभू दयाल की शिकायत के अनुसार 14 जुलाई को हिसार, सिरसा और फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बरवाला में पीएनडीटी एक्ट के तहत रेड करते हुए लिंग जांच के मामले में करवाई की थी. संयुक्त टीम द्वारा बरवाला कस्बे में एक घर में ये रेड की गई.

ये भी पढ़ें- मकान में अवैध रूप से बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्त

टीम ने 40 हजार रुपये की राशि, एक लैपटॉप, 1 यूएसजी प्रोब, एक हार्डवेयर, एक बेड, दो कुर्सियां बरामद की हैं. उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम में डॉक्टर कामिद मोंगा, डॉक्टर प्रभु दयाल, डॉ. तरुण भूटानी, डॉक्टर हनुमान, डॉक्टर गिरीश शर्मा तथा डॉक्टर कमल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.