ETV Bharat / state

हरियाणा के इस गांव में JJP-BJP नेताओं को बुलाने पर 51 हजार जुर्माने के साथ बंद होगा हुक्का-पानी - डाबड़ा गांव जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग दौरा

हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए डाबड़ा, भगाना, लाडवा और सातरोड गांव का दौरा किया था. जब गांव वालों को इसका पता चला तो इसे लेकर पंचायत का आयोजन किया गया.

JJP BJP leaders entry ban haryana village
हरियाणा के इस गांव में JJP विधायकों की एंट्री बैन
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 3:33 PM IST

हिसार: जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग डाबड़ा गांव में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे. सिहाग के दौरे से खफा ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई. जोगीराम सिहाग को बुलाने वाले और दौरे में उनके साथ रहने वाले लोगों को तो पंचायत ने चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन इसके साथ ही पंचायत ने जेजेपी नेताओं के कार्यक्रम को लेकर एक फैसला लिया है.

पंचायत में निर्णय लिया गया है कि जेजेपी-बीजेपी का कार्यक्रम अगर दोबारा गांव में कराया गया तो ऐसा कराने वाले पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही गांव में उसका हुक्का-पानी भी बंद कर दिया जाएगा.

JJP BJP leaders entry ban haryana village
JJP विधायक ने किया था गांव का दौरा

जानकारी के मुताबिक हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए डाबड़ा, भगाना, लाडवा और सातरोड गांव का दौरा किया था. जब गांव वालों को इसका पता चला तो इसे लेकर पंचायत का आयोजन किया गया.

जुर्माने के साथ बंद होगा हुक्का-पानी

पूर्व मंत्री कंवल सिंह ने बताया कि पंचायत ने उन लोगों को माफ कर दिया है, जिन्होंने विधायक का साथ दिया था. इसके अलावा आगे से अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर 51,000 का जुर्माना और हुक्का-पानी बंद किया जाएगा.

JJP BJP leaders entry ban haryana village
जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग के आने से नाराज हैं ग्रामीण

ये भी पढ़िए: सरकार के विरोध पर सीएम बोले- संयम को कमजोरी न समझें तो भूपेन्द्र हुड्डा ने दी ये नसीहत

पूर्व मंत्री ने बताया कि उनका गांव पूरी तरह से किसान आंदोलन के साथ है और विधायक जोगीराम ने चुपके से गांव में आकर ये जताने की कोशिश की है कि उसका कोई विरोध नहीं है. इसी बात को लेकर गांववासियों ने पंचायत बुलाई थी.

हिसार: जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग डाबड़ा गांव में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे. सिहाग के दौरे से खफा ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई. जोगीराम सिहाग को बुलाने वाले और दौरे में उनके साथ रहने वाले लोगों को तो पंचायत ने चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन इसके साथ ही पंचायत ने जेजेपी नेताओं के कार्यक्रम को लेकर एक फैसला लिया है.

पंचायत में निर्णय लिया गया है कि जेजेपी-बीजेपी का कार्यक्रम अगर दोबारा गांव में कराया गया तो ऐसा कराने वाले पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही गांव में उसका हुक्का-पानी भी बंद कर दिया जाएगा.

JJP BJP leaders entry ban haryana village
JJP विधायक ने किया था गांव का दौरा

जानकारी के मुताबिक हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए डाबड़ा, भगाना, लाडवा और सातरोड गांव का दौरा किया था. जब गांव वालों को इसका पता चला तो इसे लेकर पंचायत का आयोजन किया गया.

जुर्माने के साथ बंद होगा हुक्का-पानी

पूर्व मंत्री कंवल सिंह ने बताया कि पंचायत ने उन लोगों को माफ कर दिया है, जिन्होंने विधायक का साथ दिया था. इसके अलावा आगे से अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर 51,000 का जुर्माना और हुक्का-पानी बंद किया जाएगा.

JJP BJP leaders entry ban haryana village
जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग के आने से नाराज हैं ग्रामीण

ये भी पढ़िए: सरकार के विरोध पर सीएम बोले- संयम को कमजोरी न समझें तो भूपेन्द्र हुड्डा ने दी ये नसीहत

पूर्व मंत्री ने बताया कि उनका गांव पूरी तरह से किसान आंदोलन के साथ है और विधायक जोगीराम ने चुपके से गांव में आकर ये जताने की कोशिश की है कि उसका कोई विरोध नहीं है. इसी बात को लेकर गांववासियों ने पंचायत बुलाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.