ETV Bharat / state

दुल्हन के जोड़े में चार लड़कियों ने ली जैन धर्म की दीक्षा, मुंडन करवाकर पहना सफेद चोला - shobha yatra

जिले के गांव माजरा में जैन भागवती दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चार बेटियों ने जैन धर्म की दीक्षा ली.

जैन धर्म की दीक्षा
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Feb 11, 2019, 12:51 PM IST

हिसार: माजरा गांव के हाई स्कूल में जैन धर्म के दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरूआत शोभा यात्रा निकाल कर की गई. इस कार्यक्रम में जैन धर्म में आस्था दिखाने वाली 4 लड़कियों ने दीक्षा ली और वचन लिया कि वो जैन धर्म के नियमों का मरते दम तक पालन करेंगी. कभी भी धर्म की मर्यादा को ठेस नहीं पहुंचाएंगी.

दुल्हन की तरह सजी बेटियां
वहीं दीक्षा लेने के पहले लड़की के वो सारे ख्वाब पूरे किए जाते हैं जो उनके मां-बाप ने देखे होते हैं. बेटियों को हल्दी लगती है, फिर मेहंदी लगाई जाती है, मंडप सजता है और दीक्षा से पहले बेटियों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है.

मुंडन करवाकर ओढ़ा सफेद चोला
चारों लड़कियां दुल्हन की तरह सजे जोड़े में मंच पर दीक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचीं. इसके बाद परिवार के लोगों के साथ सभी बेटियों ने मंच पर आखिरी बार मुलाकात की. फिर चारों बेटियों का मुंडन करवाया गया. जिसके बाद चारों लड़कियां सफेद वस्त्र धारण कर साध्वियों के भेष में बाहर निकलीं.

undefined

हिसार: माजरा गांव के हाई स्कूल में जैन धर्म के दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरूआत शोभा यात्रा निकाल कर की गई. इस कार्यक्रम में जैन धर्म में आस्था दिखाने वाली 4 लड़कियों ने दीक्षा ली और वचन लिया कि वो जैन धर्म के नियमों का मरते दम तक पालन करेंगी. कभी भी धर्म की मर्यादा को ठेस नहीं पहुंचाएंगी.

दुल्हन की तरह सजी बेटियां
वहीं दीक्षा लेने के पहले लड़की के वो सारे ख्वाब पूरे किए जाते हैं जो उनके मां-बाप ने देखे होते हैं. बेटियों को हल्दी लगती है, फिर मेहंदी लगाई जाती है, मंडप सजता है और दीक्षा से पहले बेटियों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है.

मुंडन करवाकर ओढ़ा सफेद चोला
चारों लड़कियां दुल्हन की तरह सजे जोड़े में मंच पर दीक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचीं. इसके बाद परिवार के लोगों के साथ सभी बेटियों ने मंच पर आखिरी बार मुलाकात की. फिर चारों बेटियों का मुंडन करवाया गया. जिसके बाद चारों लड़कियां सफेद वस्त्र धारण कर साध्वियों के भेष में बाहर निकलीं.

undefined

---------- Forwarded message ---------
From: Vinod Saini <vinodsaini61987@gmail.com>
Date: Mon 11 Feb, 2019, 10:30
Subject: चार बहनों ने गांव माजरा में ली जैन मुनिधर्म के सानिध्य में ली दीक्षा 11 feb hisar
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>





 हिसार --- हजारों की भीड. बनी चारों बहनों को दीक्षा दिलाने की गवाह
  चार बहनों ने गांव माजरा में ली जैन मुनिधर्म के सानिध्य में ली दीक्षा
         एंकर -- हिसार   के गांव मजरा में जैन धर्म का जैन भागवती दीक्षा महोत्सव का आयोजन  गांव के राजकीय हाई स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम धर्म मुनी जैन के साधिन्य में आयोजित किया गया। जिसमें चार बेटियों ने अपने जीवन की आस्था जैन धर्म मे जताते हुए दीक्षा ग्रहण की। उन्होंने वचन लिया कि वह जैन धर्म के नियमों का पालन करेंगी और कभी भी धर्म की मर्यादा को ठेस नहीं पहुंचाएंगी। 
              गांव माजरा के राजकीय हाई स्कूल में जैन धर्म का एक जैन भागवती दीक्षा महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।  जिसमें खेड़ी जालब की सुनैना जैन, विदिता जैन व कुसुम जैन और दिल्ली की उत्तम नगर निवासी समता जैन ने दीक्षा ग्रहण की। दीक्षा ग्रहण करने से पहले वह अपने जैन धर्म के नियम पढ़ती हैं और उन नियमों का पालन करने का वचन भी देती हैं। वहीं इससे पहले एक सप्ताह तक जिस प्रकार से एक लड़की की शादी के कार्यक्रम होता है वैसे ही एक सप्ताह तक इन बेटियों के सारे ख्वाब पूरे किए जाते हैं। दीक्षा से पहले चारों बेटियों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। चारों लाल रंग के दुल्हन की तरह सजे जोड़े में मंच पर दीक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंची। जिसके बाद परिवार के लोगों के साथ सभी बेटियों ने मंच पर आखिरी बार फोटो खिंचवाए और कार्यक्रम के आयोजकों की तरफ से परिवार के लोगों को सम्मानित भी किया गया। जिसके बाद सभी चारों बेटियों का मुंडन करवाया गया। मुंडन के साथ साथ चारों बेटियों ने सफेद वस्त्र धारण कर साध्वियों के भेष में बाहर निकली और अपने गुरु धर्म मुनि जैन से धर्म जैन की दीक्षा ली। अब ये साध्वियां सारे सुख सुविधाएं त्याग कर जब वह 'दीक्षा' लेती हैं तो न पैसे का मोह न परिवार का, न एक जोडे कपड़े का सब कुछ त्याग देती हैं।

1 स्पीच -- सुनैना जैन, विदिता जैन व कुसुम जैन 
2 कट शॉट -- जैन धर्म  दीक्षा समारोह 
 



Last Updated : Feb 11, 2019, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.