हिसार: जिले में अब सिविल अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर को ही कोविड केयर सेंटर के तौर पर चलाया जाएगा. बता दें कि जिले में कोरोना केस बढ़ने पर कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे. जिनमें जाट धर्मशाला, यादव धर्मशाला, अग्रोहा धाम सहित बरवाला और अन्य जगहों पर बनाए गए कोविड केंयर सेंटर बंद किए जाएंगे.
हिसार में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में बनाए गए कोविड केयर सेंटर्स (सीसीसी) को बंद किया जा रहा है. अब सिविल अस्पताल में ही वहां के मरीजों को रेफर किया जाएगा.कोविड केयर सेंटर में मरीजों को दवा सहित खाना भी उपलब्ध करवाया जाता है, जो अब सिविल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध होगा.
हिसार में कोरोना वायरस की स्थिति
हिसार जिले में कोरोना के फिलहाल 69 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं. बुधवार को 10 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत पर आ गया है. उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के 16 हजार 994 केस आ चुके हैं. इनमें से 16 हजार 606 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं.
हिसार जिले में 319 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है. जिले में अभी तक 2 लाख 87 हजार 778 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 2 लाख 69 हजार 709 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए. दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के अलग-अलग स्ट्रेन सामने आने की खबरों के मद्देनजर उन्होंने जिलावासियों से सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा आवास बोर्ड की ई-नीलामी में ईडब्ल्यूएस आवेदकों को प्रमाणपत्र में राहत