हिसार: गांव सीसर में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की उपस्थिति में इनेलो के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह दुहन ने पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वहीं एक जनसभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला.
आए दिन इनेलो पार्टी के अनेक नेता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों का साथ लेते हुए नजर आ रहे हैं. नारनौल में भी इनेलो पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जहां करीब 20 साल तक इनेलो पार्टी में रहे वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह चौहान ने अपने साथियों सहित कैप्टन अभिमन्यु की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया.
इस दौरान कैप्टन अभिमन्यु ने जनसभा को सम्बोधित हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कठोर कदमों से दुश्मनों को पसीना आया हुआ है. इसलिए देश के विकास के लिए परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में मेरिट के आधार पर नोकरी मिलने से हर घर में खुशी का माहौल है.
इस दौरान कैप्टन अभिमन्यु ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा औरइशारों ही इशारों में राहुल गांधी को पप्पू बताया. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के ऐसे दिन आ गए है कि केजरीवाल गठबन्ध के लिए कांग्रेस की चौखट पर नाक रगड़ रहा है. देश में मोदी को रोकने के लिए बुआ और बबुआ भी इक्कठे हो रहे है, लेकिन कोई भी नरेंद्र मोदी को अब दोबारा आने से नहीं रोक सकता.