हिसार: हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की विद्युत नगर यूनिट ने रोष प्रकट किया. नगर यूनिट ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एचवीपीएनएल टीएस के एक्सईएन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. ये विरोध का दूसरा दिन था.
सर्कल सचिव सुभाषचन्द्र और सर्कल सचिव प्रेमपाल ने कहा कि कर्मचरियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर यूनियन लंबे समय से आवाज उठा रही है. लेकिन अधिकारी मांगों के समाधान को लेकर उदासीनतापूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं. इसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है.
फतेहाबाद यूनिट प्रधान फकीर चन्द सैनी ने कहा कि यदि अधिकारी ने जल्द ही यूनियन प्रतिनिधियो को बुलाकर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी. यूनिट प्रधान सुरेश सरसाना ने कहा कि अधिकारी के रवैये को देखते हुए यूनियन ने 21 अक्टूबर बुधवार को एक्सईएन टीएस का घेराव करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- अवैध शराब के कारोबारी को पानीपत पुलिस ने दिल्ली से किया काबू