हिसार: जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है. बता दें कि नारनौंद बास तहसील के गांव सिंघवा खास में कोरोना सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की है. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीएचसी सोरखी के एसएमओ डॉक्टर रंजोत सिंह ने बास पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के डॉ. राकेश नॉडल अधिकारी डॉ नवीन, एलटी संदीप नरवाल, एलटी अभिषेक की टीम रैंडम सैंपल ले रही थी. उस समय वहां पर पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे. अचानक वहां पर स्थानीय लोग आ गए और सैंपल ले रही टीम का विरोध करने लगे.
ये भी पढ़ें: धरने पर बैठे सभी किसानों का होगा कोरोना टेस्ट, लगाई जाएगी वैक्सीन- विज
डॉक्टर रंजोत सिंह ने बताया कि लोगों ने कोरोना सैंपल भी नहीं लेने दिए. लोगों ने टीम के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट करने की कोशिश की. लोगों ने टीम का सैंपल लेने का सामान भी तोड़ दिया. रंजोत सिंह ने बताया कि लोगों ने कि गांव में फिर से सैंपल लेने के लिए आने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में दुबई रिटर्न शख्स को कोरोना का शक, भेजा गया सेंपल
पुलिस ने एसएमओ के बयान पर 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 506, 332, 353, 73, 74 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.