ETV Bharat / state

रेल रोको अभियान: हिसार में इन ट्रेन रूटों को बाधित करेंगे किसान

18 फरवरी को रेल से यात्रा कर रहे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. किसानों के रेल रोको अभियान की वजह से कई रेलवे स्टेशनों और फाटकों पर रेल को रोका जाएगा.

farmers rail roko abhiyan
हिसार में इन ट्रेन रूटों को बाधित किसान
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:02 PM IST

हिसार: किसानों की ओर से 18 फरवरी को रेल रोको अभियान चालाया जाएगा. जिसके तहत दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, यानी की 4 घंटे ट्रेनों को रोका जाएगा. किसानों के रेल रोको अभियान का असर हरियाणा में भी देखने को मिलेगा. यहां भी इस अभियान की वजह से 4 घंटे रेल रूट बाधित रहने वाला है.

रेलो रोको अभियान की तैयारी को लेकर हिसार में किसान सभा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सभा जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार की. बैठक में पूरे हिसार जिले में रेल रोकने के लिए कई कमेटियों का गठन किया गया. बैठक के बाद किसान नेताओं ने बताया कि गुरुवार को सवारी ट्रेनों के अलावा माल गाड़ियों को भी नहीं चलने दिया जाएगा.

ये रेल मार्ग रहेंगे बाधित

इसके साथ ही हिसार में जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा. बागड़ लाइन, हिसार-भिवानी रेल मार्ग, हिसार-सिरसा रेलवे लाइन, हिसार-जाखल मार्ग, रोहतास-राजली और ऋषिकेश-राजली रेल मार्ग को रोका जाएगा.

ये भी पढ़िए: असुविधा के लिए खेद है! 18 फरवरी को 4 घंटे रेल रोकेंगे किसान, रेलवे की ऐसी है तैयारी

रेल रोको अभियान के लिए प्रशासन की तैयारी

  • हरियाणा के मुख्य मार्गों, रेल फाटक, रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात
  • रेलवे फाटक गांव प्याला, गांव जाजरू, गांव मुज्जेसर, गांव मेवला महाराजपुर, गांव लक्कड़पुर और सराय में पुलिस की तैनाती
  • रेलवे स्टेशन बल्लभगढ़, रेलवे स्टेशन न्यू टाउन, रेलवे स्टेशन ओल्ड, और नीलम रेलवे फ्लाईओवर सहित 10 जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात
  • टियर गैस स्क्वाड, वॉटर कैनन, एंटी राइट्स व्हीकल, एंबुलेंस तैनात रहेंगी
  • घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की दो कंपनियां तैनात
  • झज्जर के रेलवे स्टेशनों पर पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति

हिसार: किसानों की ओर से 18 फरवरी को रेल रोको अभियान चालाया जाएगा. जिसके तहत दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, यानी की 4 घंटे ट्रेनों को रोका जाएगा. किसानों के रेल रोको अभियान का असर हरियाणा में भी देखने को मिलेगा. यहां भी इस अभियान की वजह से 4 घंटे रेल रूट बाधित रहने वाला है.

रेलो रोको अभियान की तैयारी को लेकर हिसार में किसान सभा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सभा जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार की. बैठक में पूरे हिसार जिले में रेल रोकने के लिए कई कमेटियों का गठन किया गया. बैठक के बाद किसान नेताओं ने बताया कि गुरुवार को सवारी ट्रेनों के अलावा माल गाड़ियों को भी नहीं चलने दिया जाएगा.

ये रेल मार्ग रहेंगे बाधित

इसके साथ ही हिसार में जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा. बागड़ लाइन, हिसार-भिवानी रेल मार्ग, हिसार-सिरसा रेलवे लाइन, हिसार-जाखल मार्ग, रोहतास-राजली और ऋषिकेश-राजली रेल मार्ग को रोका जाएगा.

ये भी पढ़िए: असुविधा के लिए खेद है! 18 फरवरी को 4 घंटे रेल रोकेंगे किसान, रेलवे की ऐसी है तैयारी

रेल रोको अभियान के लिए प्रशासन की तैयारी

  • हरियाणा के मुख्य मार्गों, रेल फाटक, रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात
  • रेलवे फाटक गांव प्याला, गांव जाजरू, गांव मुज्जेसर, गांव मेवला महाराजपुर, गांव लक्कड़पुर और सराय में पुलिस की तैनाती
  • रेलवे स्टेशन बल्लभगढ़, रेलवे स्टेशन न्यू टाउन, रेलवे स्टेशन ओल्ड, और नीलम रेलवे फ्लाईओवर सहित 10 जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात
  • टियर गैस स्क्वाड, वॉटर कैनन, एंटी राइट्स व्हीकल, एंबुलेंस तैनात रहेंगी
  • घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की दो कंपनियां तैनात
  • झज्जर के रेलवे स्टेशनों पर पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.