हिसार: बस स्टैंड पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान ऋषि नगर हिसार से अवैध हथियार मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो व्यक्तियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गौरव और आशु बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि पुलिस ने गश्त के दौरान महावीर कॉलोनी निवासी गौरव को ऋषि नगर में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर आरोपी गौरव के जेब से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस कब्जे में लेकर गौरव उर्फ आशीष के खिलाफ थाना शहर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-हिसार पुलिस ने 7 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
साथ ही सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर पीएलए सामुदायिक केंद्र के पास से एक और युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पटेल नगर हिसार निवासी आकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पिस्तौल, 315 बोर व एक जींद कारतूस बरामद किया है.