हिसार: हिसार रेंज पुलिस द्वारा ड्रग तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी सख्ती से कार्रवाई (hisar drug paddlers arrest) की जा रही है. हिसार रेंज पुलिस ने 11 सितंबर 2021 तक ड्रग तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए मंडल के पांचों जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 641 केस दर्ज कर 1018 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किये हैं.
इनमें 63.327 किलोग्राम अफीम, 3523 किलोग्राम चूरापोस्त, 8 किलो 401 ग्राम चर्स, 1784.23 किलोग्राम गांजा, 583 ग्राम स्मैक व 8 किलो 287 ग्राम हैरोइन शामिल है. जिले अनुसार देखा जाए तो जिला पुलिस हिसार ने इस दिशा में कार्रवाई करते हुये 104 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 149 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस जिला हांसी ने इस दिशा में 27 मुकदमे दर्ज कर 51 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- करनाल पुलिस ने एक घर पर मारा छापा, बड़ी मात्रा में एमपीटी किट और हजारों नशीली गोलियां बरामद
जिला पुलिस जीन्द ने उक्त एक्ट के तहत 46 मुकदमे दर्ज कर 67 लोगों को गिरफ्तार किया और जिला पुलिस सिरसा ने इस दिशा में 303 मुकदमे दर्ज कर 448 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं जिला पुलिस फतेहाबाद ने उक्त एक्ट के तहत 161 मुकदमे दर्ज कर 304 लोगों को गिरफ्तार किया है. आईजी हिसार राकेश कुमार ने मंडल के पांचों जिलों को ड्रग मुक्त करने के लिये तीन स्तर पर कामकाज करने के लिये खाका तैयार करने के लिये पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं.
उन्होंने पुलिस अधीक्षको को निर्देश दिये कि ड्रग तस्करों पर लगातार सख्ती के साथ-साथ ड्रग की लत से ग्रसित लोगों को भी सही राह पर लाने का कार्य किया जाए और इसके लिए संबंधित विभागों से तालमेल कर एक प्लान ऑफ एक्शन तैयार कर इस दिशा में कार्य करने को कहा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी
इस तीन स्तर पुलिस करेगी काम -
1. युवा पीढ़ी को हर प्रकार के नशे से दूर रखने के लिये लगातार प्रेरित करने के लिये कुशल वक्ताओं की टीम का गठन किया जाए. इस कार्य के लिये मंडल स्तर पर भी टीम तैयार की गई है. नशे के कुप्रभावों पर बनी फिल्में भी हिसार मंडल के संवेदनशील गांवों में दिखाई जाऐगी, इस कार्य के लिए जिला प्रशासन, डीपीआरओ से समन्वय स्थापित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है.
2. जो लोग ड्रग के आदि हो गये हैं उनकी लत छुड़ाने के लिये उनका हर संभव सहयोग किया जायेगा- जैसे काउंसलिंग, दवाइयां व रिहैबिलिटेशन सैन्टरों से भी सहयोग लिया जायेगा. गांवों के स्तर पर गठित की गई समाजसेवियों की टीम से इस कार्य में सहयोग लिया जायेगा. उन्होंने इस कार्य के लिये भारत सरकार द्वारा जारी स्कीमों को भी लागू करवाने के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार करने व अभियान को आगे बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़ें- महिला पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा का दूसरा दिन आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
3. ड्रग तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई के साथ-साथ ड्रग तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति को भी उनके मुकदमों के साथ अटैच करने की दिशा मे कार्य करने के निर्देश दिये हैं. मंडल स्तर पर इस दिशा में किये गये कार्यों व सफलता का आंकलन किया जायेगा.