हिसार: जेजेपी जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने मंगलवार को नलवा हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. गोदारा ने कहा कि आज बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में दुष्यंत चौटाला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री है. उनके प्रयासों से सरकार लगातार जनहित के फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस की गुलाबी गैंग को अपना अस्तित्व खत्म होता नजर आ रहा है, इसी वजह वो प्रायोजित ढंग से उपमुख्यमंत्री का विरोध कर रहे है.प्रदेश का आमजन इनकी इस कारस्तानियों को भली भांति जानती और समझती है.
जेजेपी जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने कहा कि जब गठबंधन सरकार प्रदेश में बनी तो पहली कैबिनेट बैठक में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये परीक्षा केंद्र प्रतिभागियों के गृह जिले के 50 किलोमीटर के दायरे में करवाये जाने का फैसला लिया. इसके साथ किसान की फसल का एक एक दाना खरीदने का फैसला भी लिया गया. जब प्रदेश के किसानों को धान की फसल लगाने को लेकर भृमित किये जाने का प्रयास किया जा रहा था. तो दुष्यंत चौटाला ने किसानों की ट्रेक्टर रैली को बीच रास्ते मे रुकवाकर उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें उनके खेत मे उनकी पसन्द की फसल पैदा करने पर कोई पाबंदी नही होगी.
जब भी किसान कमेरे को कोई तकलीफ आती दिखाई देती है तो दुष्यंत चौटाला किसान के बीच खड़े नजर आते है. इसी प्रकार लोकसभा सांसद रहते दुष्यंत चौटाला ने रोजगार मेरा अधिकार अभियान चलाकर प्रदेश के युवाओ के लिये निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत भागीदारी निश्चित करने की मांग उठाई थी, गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सम्भालते ही उन्होंने इस दिशा में काम करना प्रारंभ कर दिया और पिछले विधानसभा सत्र में रोजगार बिल पास करवा कर प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार में भागीदारी को सुनिश्चित करवा दिया.
ये भी पढ़ें:सीएम मनोहर लाल और परिवहन मंत्री ने की प्रदेशभर के डीटीओ के साथ बैठक