हिसार: अखिल भारतीय किसान मजदूर संघर्ष समिति के आह्वान पर लगातार तीसरे दिन भी जिले के चारों टोल प्लाजा पर किसानों और मजदूरों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. आज भी हजारों वाहनों को हर टोल से फ्री में गुजारा गया. तीन दिनों तक टोल फ्री रखने से जनता को करोड़ों का फायदा हुआ. टोलों पर प्रदर्शन के साथ ही आज सैकड़ों वाहनों में सवार होकर हजारों किसानों ने दिल्ली जयपुर हाईवे पर प्रदर्शन करने के लिए हिसार जिले के विभिन्न स्थानों से कुच किया.
चौधरीवास टोल से किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने बताया कि राज्य सचिव दयानंद पूनिया, प्रेस सचिव सुबह सिंह बोरा आदि ने लगभग 30 ट्रैक्टरों के अन्य वाहनों को झंडी दिखाकर दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना किया. इस जत्थे का नेतृत्व बालसमंद तहसील के प्रधान रामानंद यादव कर रहे हैं.
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का किसानों ने उड़ाया उपहास
शमशेर सिंह नंबरदार ने बताया कि आज जिस वक्त प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में बोल रहे थे. उसी समय सैकड़ों किसानों ने पूर्व कर्मचारी नेता सुभाष कोशिश के नेतृत्व में बर्तन बजाकर उनकी बात का उपहास उड़ाया.
चौधरीवास टोल से करीब 50 वाहन हुए रवाना
गौरतलब है कि दिल्ली जयपुर हाईवे जाने की कड़ी में अन्य कई स्थानों से भी सैकड़ों वाहन रवाना हुए. इनमें अग्रवाल ब्लॉक व आजाद नगर ब्लॉक से गए वाहनों को जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, सुबह सिंह बुरा, राम कुमार ठेकेदार आदि ने झंडी दिखाकर रवाना किया. चौधरीवास टोल से करीब 50 वाहन रवाना हुए. इसी तरह हंसी से प्रदीप ढोल, सुखपाल पुट्टी ने सतीश चेयरमैन के नेतृत्व में किसान रवाना हुए.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर गतिरोध का 32वां दिन, किसानों के बीच पहुंचे केजरीवाल, खुली बहस की मांग
छह महीने के राशन के साथ शाहजहांपुर बॉर्डर गए हैं किसान
शमशेर सिंह नंबरदार ने बताया कि शाजापुर बॉर्डर पर जाने वाले किसान अपने साथ 6 महीने का राशन और अन्य खाद्य सामग्री सहित रहने व सोने का सभी इंतजाम करके गए हैं. हिसार जिले से लगभग 180 वाहन आज शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुए हैं.