ETV Bharat / state

हिसार में किसानों ने सीएम मनोहर लाल का काले झंडे दिखाकर किया विरोध

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:52 AM IST

सीएम मनोहर लाल सोमवार को हिसार पहुंचे. सीएम के दौरे के बारे में पता चलने पर किसानों ने वहां पहुंचकर नारेबाजी करते हुए सीएम को काले झंडे दिखाए.

Hisar: Farmers protest against CM Manohar Lal with black flag
हिसार:किसानों ने सीएम मनोहर लाल का काले झंडे दिखाकर किया विरोध

हिसार: कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल सोमवार को हिसार पहुंचे थे. जब किसानों को पता लगा तो वे भी विरोध करने के लिए पहुंच गए.

बता दें कि सीएम का हेलिकॉप्टर जिंदल इंडस्ट्रीज एरिया में उतारा गया. किसानों ने औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर एकत्रित होकर मौके पर पहुंचने का प्रयास किया. पुलिस ने किसानों को रोका तो किसानों ने वहां पर ही नारेबाजी शुरू कर दी. हाथों में काले झंडे लेकर अपना विरोध जताया. जब तक सीएम का हेलिकॉप्टर नहीं उड़ा तब तक प्रदर्शन जारी रहा.

प्रशासन की ओर से किसानों का ध्यान भटकाने का भरसक प्रयास किया गया. चंडीगढ़ की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार सीएम का हेलिकॉप्टर एयरपोर्ट पर उतारा जाना था. प्रशासन ने हेलिकॉप्टर को दूसरी जगह उतरवाया. किसानों का ध्यान भटकाने के लिए जिंदल इंडस्ट्रीज के मुख्य गेट पर पुलिस बल तैनात किया गया. इसके अलावा सातरोड़ गांव के बाहर औद्योगिक सेक्टर स्थित ऑक्सीजन प्लांट के बाहर भी पुलिस बल लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: कैथल: धान की खेती को लेकर किसानों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें कि प्रशासन की ओर से किसानों का ध्यान भटकाने की कोशिश की गई. इसके बावजूद किसान प्रर्दशन करने के लिए पहुंच गए.हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत किसानों को समझाने के लिए मय्यड़ टोल प्लाजा पर पहुंचे. उन्होंने कोरोना महामारी में भीड़ एकत्रित ना करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में किसानों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

किसान नेता विकास सीसर, कुलदीप खरड़ सहित अन्य ने कहा कि किसान कई महीनों से सड़कों पर हैं. इतनी चिंता है तो कृषि कानून वापस क्यों नहीं करा देते. वहीं डीएसपी रोहताश सिंह ने किसानों को रोका. इस दौरान पुलिस और किसानों में के बीच बहस भी हुई.बता दें कि प्रदर्शन में कई महिलाएं भी शामिल थीं. सीएम के लौटने के बाद किसान भी वापस मय्यड़ टोल प्लाजा लौट गए.

हिसार: कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल सोमवार को हिसार पहुंचे थे. जब किसानों को पता लगा तो वे भी विरोध करने के लिए पहुंच गए.

बता दें कि सीएम का हेलिकॉप्टर जिंदल इंडस्ट्रीज एरिया में उतारा गया. किसानों ने औद्योगिक क्षेत्र में सड़क पर एकत्रित होकर मौके पर पहुंचने का प्रयास किया. पुलिस ने किसानों को रोका तो किसानों ने वहां पर ही नारेबाजी शुरू कर दी. हाथों में काले झंडे लेकर अपना विरोध जताया. जब तक सीएम का हेलिकॉप्टर नहीं उड़ा तब तक प्रदर्शन जारी रहा.

प्रशासन की ओर से किसानों का ध्यान भटकाने का भरसक प्रयास किया गया. चंडीगढ़ की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार सीएम का हेलिकॉप्टर एयरपोर्ट पर उतारा जाना था. प्रशासन ने हेलिकॉप्टर को दूसरी जगह उतरवाया. किसानों का ध्यान भटकाने के लिए जिंदल इंडस्ट्रीज के मुख्य गेट पर पुलिस बल तैनात किया गया. इसके अलावा सातरोड़ गांव के बाहर औद्योगिक सेक्टर स्थित ऑक्सीजन प्लांट के बाहर भी पुलिस बल लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: कैथल: धान की खेती को लेकर किसानों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें कि प्रशासन की ओर से किसानों का ध्यान भटकाने की कोशिश की गई. इसके बावजूद किसान प्रर्दशन करने के लिए पहुंच गए.हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत किसानों को समझाने के लिए मय्यड़ टोल प्लाजा पर पहुंचे. उन्होंने कोरोना महामारी में भीड़ एकत्रित ना करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में किसानों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

किसान नेता विकास सीसर, कुलदीप खरड़ सहित अन्य ने कहा कि किसान कई महीनों से सड़कों पर हैं. इतनी चिंता है तो कृषि कानून वापस क्यों नहीं करा देते. वहीं डीएसपी रोहताश सिंह ने किसानों को रोका. इस दौरान पुलिस और किसानों में के बीच बहस भी हुई.बता दें कि प्रदर्शन में कई महिलाएं भी शामिल थीं. सीएम के लौटने के बाद किसान भी वापस मय्यड़ टोल प्लाजा लौट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.