हिसार: जिले में बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग तेज होती जा रही है. बता दें कि सफेद मक्खी का प्रकोप,ओलावृष्टि और आंधी से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर उपायुक्त से किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है.
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, युवा किसान नेता संदीप धीरणवास और हरभजन सरपंच के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त से मिला है.
प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बताया कि किसानों की अगस्त 2020 में सफेद मक्खी का प्रकोप, ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराकर मुआवजा दिया जाए.
ये भी पढ़ें:गोहाना के किसानों ने की खराब फसलों की जल्द गिरदावरी कर मुआवजे की मांग
प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बताया कि सरकार ने माना था कि पूरे जिले में किसानों की 50 से 80 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हो गई है. जिन किसानों का फसल बीमा हुआ. उन किसानों को बीमा कंपनी ने मुआवजे के रूप में प्रति एकड़ मात्र 40 रुपए से लेकर 135 रुपए दिए.सूबे सिंह बूरा ने बताया कि जिला के प्रत्येक किसानों से बीमा कंपनी ने 1650 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से लिए थे.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: अचानक हुई बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग
प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बताया कि जिन किसानों का बीमा नहीं हुआ. उनका मुआवजा हरियाणा सरकार से दिलवाया जाए. उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 19 अप्रैल को प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.