ETV Bharat / state

हिसार: 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार किसान, सभा ने बनाई रणनीति - हिसार किसान न्यूज

हिसार में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ 24 जनवरी को किसानों के जत्थे दिल्ली कूच करेंगे. इसके लिए किसान सभा ने रणनीति तैयार कर ली है.

hisar-farmers-have-made-strategy-for-the-tractor-parade-on-26-january
हिसार: 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार किसान, सभा ने बनाई रणनीति
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 6:57 AM IST

हिसार: देश में तीन कृषि कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान हर रोज दिल्ली के लिए रवाना हो रहे है. अब किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ 24 जनवरी को किसानों के जत्थे दिल्ली कूच करेंगे. इसके लिए किसान सभा ने रणनीति तैयार कर ली है.

सभा की एक बैठक जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में हुई. प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में होने वाली परेड के लिए गांवों में जनसभाएं की जा रही हैं. हिसार, आदमपुर, बालसमंद, हांसी, बरवाला, उकलाना, बास आदि तहसीलों में सभाएं करके वहां कमेटियां गठित कर दी गई हैं. मंगलवार को चौधरीवास व लांधड़ी टोलों पर बैठकें की गईं. बैठक में सभी किसानो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

ये पढ़ें- चरखी दादरी: गांव खातीवास में किसानों ने रूकवाया नेशनल हाईवे का निर्माणकार्य, उचित मुआवजे की मांग

गौरलतब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीनों नए कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगाने के बावजूद किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे वे प्रदर्शन करते रहेंगे. किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के साथ भी किसी तरह की बातचीत से इंकार कर दिया था. उनका कहना था कि समिति के सदस्य सरकार के पक्षधर रहे हैं और वे पहले ही इन कानूनों का समर्थन कर चुके हैं.

हिसार: देश में तीन कृषि कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान हर रोज दिल्ली के लिए रवाना हो रहे है. अब किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ 24 जनवरी को किसानों के जत्थे दिल्ली कूच करेंगे. इसके लिए किसान सभा ने रणनीति तैयार कर ली है.

सभा की एक बैठक जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में हुई. प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में होने वाली परेड के लिए गांवों में जनसभाएं की जा रही हैं. हिसार, आदमपुर, बालसमंद, हांसी, बरवाला, उकलाना, बास आदि तहसीलों में सभाएं करके वहां कमेटियां गठित कर दी गई हैं. मंगलवार को चौधरीवास व लांधड़ी टोलों पर बैठकें की गईं. बैठक में सभी किसानो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

ये पढ़ें- चरखी दादरी: गांव खातीवास में किसानों ने रूकवाया नेशनल हाईवे का निर्माणकार्य, उचित मुआवजे की मांग

गौरलतब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीनों नए कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगाने के बावजूद किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे वे प्रदर्शन करते रहेंगे. किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के साथ भी किसी तरह की बातचीत से इंकार कर दिया था. उनका कहना था कि समिति के सदस्य सरकार के पक्षधर रहे हैं और वे पहले ही इन कानूनों का समर्थन कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.