हिसार: जिले की ऑटो मार्केट फेज-3 में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम से दुकानदार उलझ गए. काफी देर तक दुकानदारों ने टीम के साथ बहस की. दुकानदारों ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध जताया.
दुकानदारों के विरोध के बावजूद निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही. करीब 4 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान टीम ने 5 वाहन जब्त कर लिए. साथ ही नगर निगम की टीम ने 10 दुकानों के आगे से शेड और 3 कमरों को गिरा दिया. व्यापारियों की दुकानों पर नोटिस भी लगा दिए गए.
ये भी पढ़ें: गौशाला में धन इकट्ठा करने के लिए हरियाणवी कलाकारों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कहा कि मार्केट में किसी प्रकार की कोई मूलभूत सुविधा नहीं है. दुकानदारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. यहां पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है.
ये भी पढ़ें: टोहाना के इस गांव में राजनीतिक पार्टियों की एंट्री बैन, लगाए गए चेतावनी बोर्ड
दुकानदार निगमायुक्त अशोक गर्ग से मिलने के लिए कार्यालय पहुंचे. इस दौरान निगमायुक्त ने दुकानदारों से कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. व्यापारी सड़क, फुटपाथ, खाली प्लाटों पर कब्जा ना करें. अतिक्रमण हटाने में टीम का सहयोग करें.