ETV Bharat / state

'टिड्डी दल से निपटने को लेकर हिसार जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार'

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 5:25 PM IST

हिसार में जिला प्रशासन ने टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए जिला उपायुक्त ने कई कमेटियों का गठन किया है.

hisar-district-administration-is-ready-to-tackle-locust-attack
hisar-district-administration-is-ready-to-tackle-locust-attack

हिसार: जिला में किसानों की फसलों को टिड्डी दल के प्रकोप से बचाने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी जिला, उपमंडल और ग्राम स्तर पर कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है. जिला स्तरीय कमेटी की चेयरमैन स्वयं उपायुक्त होंगी, जबकि उपमंडल स्तरीय कमेटी के चेयरमैन संबंधित एसडीएम होंगे.

टिड्डी दल से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

ग्राम स्तरीय कमेटी पटवारी की देखरेख में कार्य करेंगी. उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि राजस्थान के बाद हरियाणा में टिड्डी दल के हमले ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया था. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल हिसार में भी प्रवेश कर सकता है. इन परिस्थितियों में विभिन्न स्तरों पर टिड्डी दल से बचाव के लिए कमेटियां गठित की गई हैं.

कई कमेटियों का हुआ गठन

बता दें कि इस कमेटी में सीटीएम, हिसार के एसडीएम, डीआरओ और डीडीपीओ को भी शामिल किया गया है. उपमंडल कृषि अधिकारी इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे. ग्राम स्तरीय कमेटी में पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच, नंबरदार और एडीओ, एटीएम, बीटीएम को शामिल किया गया है. ये कमेटियां टिड्डी दल पर नियंत्रण के साथ-साथ हमले की स्थिति में संबंधित स्थानों का निरीक्षण भी करेंगी.

उपायुक्त ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पड़ोसी राज्यों और जिलों के कृषि अधिकारियों के संपर्क में रहें और टिड्डी दल की गतिविधियों की सूचनाएं प्राप्त करते रहें. उन्होंने बताया कि हिसार में 6,591 लीटर क्लोरोपाइरिफॉस दवा का प्रंबंध किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि टिड्डी दल के आने की स्थिति में जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

ये भी पढ़ें- दक्षिण हरियाणा में टिड्डी दल ने मचाया आतंक, चंद घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल हो गई तबाह

उन्होंने कृषि विभाग, बागवानी विभाग, वन विभाग, फायर विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों को टिड्डी दल से निपटने और इसके आने की स्थिति में नुकसान की मात्रा को कम करने की दिशा में योजना अनुसार कार्य करने की हिदायत दी है.

चंद घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल हो गई तबाह

गौरलतब है शनिवार शाम को राजस्थान की ओर से आए टिड्डी दल ने हरियाणा में दस्तक दी थी. टिड्डियों के आने की सूचना मिलते ही किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों को और दौड़ पड़े, किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए देसी नुस्खे अपनाए. इस दौरान उन्होंने अपने खेतों में आग जलाकर धुंआ किया और थाली बजाकर शोर मचाया ताकि टिड्डियां इस ओर ना आए, लेकिन लाखों की तादाद में पहुंची टिड्डियां जिस भी खेत में बैठीं, वहां की फसल बर्बाद कर दी.

रेवाड़ी, झज्जर में भी टिड्डियों ने मचाई थी तबाही

रात के वक्त टिड्डी दल ने रेवाड़ी में ही डेरा डाला, क्योंकि अंधेरा होने के बाद ये दल आगे नहीं बढ़ते. सुबह होते ही इस आतंकी दल ने हरियाणा के महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर की तरफ रुख किया. करीब 10 किलोमीटर लंबा और 6 किलोमीटर चौडे इस टिड्डी दल ने किसानों की फसलों और वनस्पति को चट कर दिया है.

हिसार: जिला में किसानों की फसलों को टिड्डी दल के प्रकोप से बचाने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी जिला, उपमंडल और ग्राम स्तर पर कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है. जिला स्तरीय कमेटी की चेयरमैन स्वयं उपायुक्त होंगी, जबकि उपमंडल स्तरीय कमेटी के चेयरमैन संबंधित एसडीएम होंगे.

टिड्डी दल से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

ग्राम स्तरीय कमेटी पटवारी की देखरेख में कार्य करेंगी. उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि राजस्थान के बाद हरियाणा में टिड्डी दल के हमले ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया था. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल हिसार में भी प्रवेश कर सकता है. इन परिस्थितियों में विभिन्न स्तरों पर टिड्डी दल से बचाव के लिए कमेटियां गठित की गई हैं.

कई कमेटियों का हुआ गठन

बता दें कि इस कमेटी में सीटीएम, हिसार के एसडीएम, डीआरओ और डीडीपीओ को भी शामिल किया गया है. उपमंडल कृषि अधिकारी इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे. ग्राम स्तरीय कमेटी में पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच, नंबरदार और एडीओ, एटीएम, बीटीएम को शामिल किया गया है. ये कमेटियां टिड्डी दल पर नियंत्रण के साथ-साथ हमले की स्थिति में संबंधित स्थानों का निरीक्षण भी करेंगी.

उपायुक्त ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पड़ोसी राज्यों और जिलों के कृषि अधिकारियों के संपर्क में रहें और टिड्डी दल की गतिविधियों की सूचनाएं प्राप्त करते रहें. उन्होंने बताया कि हिसार में 6,591 लीटर क्लोरोपाइरिफॉस दवा का प्रंबंध किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि टिड्डी दल के आने की स्थिति में जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

ये भी पढ़ें- दक्षिण हरियाणा में टिड्डी दल ने मचाया आतंक, चंद घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल हो गई तबाह

उन्होंने कृषि विभाग, बागवानी विभाग, वन विभाग, फायर विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों को टिड्डी दल से निपटने और इसके आने की स्थिति में नुकसान की मात्रा को कम करने की दिशा में योजना अनुसार कार्य करने की हिदायत दी है.

चंद घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल हो गई तबाह

गौरलतब है शनिवार शाम को राजस्थान की ओर से आए टिड्डी दल ने हरियाणा में दस्तक दी थी. टिड्डियों के आने की सूचना मिलते ही किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों को और दौड़ पड़े, किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिए देसी नुस्खे अपनाए. इस दौरान उन्होंने अपने खेतों में आग जलाकर धुंआ किया और थाली बजाकर शोर मचाया ताकि टिड्डियां इस ओर ना आए, लेकिन लाखों की तादाद में पहुंची टिड्डियां जिस भी खेत में बैठीं, वहां की फसल बर्बाद कर दी.

रेवाड़ी, झज्जर में भी टिड्डियों ने मचाई थी तबाही

रात के वक्त टिड्डी दल ने रेवाड़ी में ही डेरा डाला, क्योंकि अंधेरा होने के बाद ये दल आगे नहीं बढ़ते. सुबह होते ही इस आतंकी दल ने हरियाणा के महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर की तरफ रुख किया. करीब 10 किलोमीटर लंबा और 6 किलोमीटर चौडे इस टिड्डी दल ने किसानों की फसलों और वनस्पति को चट कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.